हिना खान ने वीडियो शेयर कर फैंस को बताया मास्क पहनने का सही तरीका

Smart News Team, Last updated: Wed, 18th Nov 2020, 9:18 PM IST
  • एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और आए दिन कोई ना कोई फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस को खुद के बारे में अपडेट करती रहती हैं. अब हाल ही में हिना खान ने एक वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है.
हिना खान का ग्लैमरस अंदाज

टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान को सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव देखा जाता है. हिना अपने फैंस के लिए अक्सर सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इन दिनों पूरा देश कोरोना नामक महामारी से जूझ रहा है, ऐसे में हिना खान ने वीडियो शेयर कर अपने फैंस को बताया है कि सही से मास्त का इस्तेमाल कैसे किया जाता है. हिना खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स अपना खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. हिना खान वीडियो में कहती हुई नजर आ रही हैं कि अगर कोरोना से बचना है तो सही तरीके से मास्क पहनना बेहद ही जरूरी है. हिना खान वीडियो में बताती हुई नजर आ रही हैं कि मुंह और नाम दोनों को मास्क से कवर करना चाहिए.

निया शर्मा के इस बोल्ड लुक की हो रही है सोशल मीडिया पर खूब चर्चा

 हिना ने ये भी कहा कि मास्क से सिर्फ मुंह को कवर कर लेना ठीक नहीं होता है. कोरोना से बचना है तो मुंह और नाक दोनों को कवर करना पड़ेगा. हिना खान के वर्क फ्रॉन्ट कि बात करें तो हाल ही में सलमान खान के शो बिग बॉस 14 में तूफानी सीनियर के तौर पर नजर आईं थी. बिग बॉस 14 में फैंस ने उन्हें खूब पसंद किया था.

अन्य खबरें