हिना खान की लेटेस्ट फोटो में दिखा भरपूर ग्लैमर,हेयर क्लिप ने खींचा फैंस का ध्यान
- हिना खान ने अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसमें वह बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही है. लेकिन फैंस की नजर सिर्फ उनके हेयर क्लिप पर ही टिकी रह गईं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान हमेशा ही सोशल मीडिया पर अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती है. उनके स्टाइलि स्टेटमेंट और ड्रेसिंग सेंस की खूब तारीफ की जाती है. लेकिन इस बार उनके मेकअप, ड्रेस और स्टाइल नहीं बल्कि उनका हेयर क्लिप खूब चर्चा में है. जी हां हिना खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ स्टाइलिश फोटोज शेयर की है, जिसमें फैंस उनके हेयर क्लिप की खूब तारीफ कर रहे हैं.
शेयर की गई फोटो में हिना स्काई ग्रीन कलर के स्टाइलिश आउटफिट में नजर आ रही है.मेट लिपस्टिक और आइलाइनक के साथ उन्होंने अपने मेकअप को कंप्लीट किया है. हिना की खूबसूरत फोटो आपको दीवान बना देंगी. फोटो में वह अपने हेयर क्लिप को फ्लॉन्ट करती दिखीं, जिसके फैंस का ध्यान खींचा. उनके हेयर क्लिप पर सिल्वर डायमंड स्टोन में 'SEXY' लिखा हुआ है.
हिना की ये लेटेस्ट फोटो को फैंस को खूब पसंद कर रहे हैं. लेकिन उनका पूरा कमेंट बॉक्स उनके हेयर क्लिक को लेकर ही भरा हुआ है. सभी उनके इस अंदाज और क्लिप दोनों की तारीफ कर रहे हैं. हाल ही में हिना खान शहीर शेख के साथ म्यूजिकवीडियो ‘बारिश बन जाना’ में नजर आई. इस गाने को रिलीज होने के बाद से यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है.
निया शर्मा के बोल्ड लुक ने जीता फैंस दिल, देखें सिजलिंग फोटो
अन्य खबरें
कास्टिंग डायरेक्टर सहर अली लतीफ का दिल का दौरा पड़ने से निधन
निया शर्मा के बोल्ड लुक ने जीता फैंस दिल, देखें सिजलिंग फोटो
अपनी बोल्डनेस से प्रियंका पंडित सोशल मीडिया पर लगा रही आग, देखें कातिलाना वीडियो
मनीष मल्होत्रा ने शेयर किया सारा अली खान का खूबसूरत वीडियो