बेबी के वेलकम के लिए हिना खान ने की खास तैयारी, देखें वीडियो

हिना खान टीवी का जाना माना चेहरा हैं। इस साल के अक्टूबर महीने में हिना ने बिग बॉस 14 में गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला के साथ तूफानी सीनियर के तौर पर एंट्री की थी। इसके बाद उन्हें बॉयफ्रेंड रॉकी जायवाल के साथ मालदीव में छुट्टियां मनाते देखा गया। अब एक तरफ जहां हिना मोवोकिनी पिक्चर्स शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वहीं दूसरी तरफ हिना किसी के स्वागत का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।
जी हां, हिना खान की ज़िंदगी में जल्द ही एक बेबी आने वाला है। इससे पहले की आप किसी निष्कर्ष पर पहुंचे आपको बता दें कि हिना खान जल्द ही मौसी बनने वाली हैं। न्यू बार्न बेबी के दुनिया में आने से पहले हिना खास तैयारी में जुटी हुई हैं।
बेबी जलेबी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में हिना के पीछे एक झूला दिखाई दे रहा है और हिना काफी एक्साइटेड दिख रही है। वीडियो में हिना बेबी जलेबी का शुक्रिया कर रही हैं और बोल रही हैं कि ये इतना प्यारा है कि उनका इममें सोने का मन कर रहा है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो हिना को हाल ही में विशलिस्ट नाम के वेब शो पर देखा गया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
अन्य खबरें
पाखी हेगड़े ने अपने लाइव डांस परफॉर्मेंस में यश कुमार के साथ जमकर किया डांस
राखी सावंत ने फाड़ दी राहुल महाजन की धोती, अली गोनी का आया ये रिएक्शन
पाखी हेगड़े और पवन सिंह के 'चुनरी बुझाला बदरिया' गाने को किया जा रहा पसंद
निकाह के बाद की फोटो सना खान ने कीं शेयर, बालों में फूल लगाए आईं नजर