Britney Spears ने शेयर की Nude फोटो, बीच पर कराया नग्न होकर फोटोशूट

Smart News Team, Last updated: Tue, 1st Mar 2022, 1:52 PM IST
  • अमेरिकी पॉप-स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट शूट की फोटो शेयर की है. ब्रिटनी पूरी तरह नग्न होकर समुंद्र किनारे पोज दे रही हैं. ब्रिटनी के बदन पर इस दौरान कोई भी कपड़े नहीं है. सोशल मीडिया पर उनकी ये फोटोज खूब वायरल हो रही है.
ब्रिटनी स्पीयर्स (फोटो-इंस्टाग्राम)

अमेरिका की जानी मानी पॉप-स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में ब्रिटनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर न्यूड फोटो शेयर कर एक बार फिर से सभी को हैरान कर दिया. लेटेस्ट फोटो में ब्रिटनी समुंद्र किनारे पूरी तरह नग्न होकर फोटोशूट कराती दिखीं. इस फोटो को उन्होंने अपने मंगेतर सैम असगरी के साथ वेकेशन के दौरान शूट कराया है. शेयर करते ही इंटरनेट पर ब्रिटनी की ये फोटोज खूब वायरल हो रही है.

 40 साल की ब्रिटनी स्पीयर्स ने फोटो में पूरी तरह से न्यूज नजर आ रही है. उनके बदन पर कोई कपड़े नहीं है. लेकिन वह पूरी तरह कंफर्टेबल होकर समुंद किनारे पोज देती नजर आ रही है. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने प्राइवेट पार्ट को छिपाने के लिए डायमंड वाली इमोजी का इस्तेमाल किया है. वहीं इंस्टाग्राम पर कैप्शन में स्पेशल इमोजी के साथ इन फोटोज को पोस्ट किया है.

Video: टॉपलेस होकर खुले मैदान में निकलीं उर्फी जावेद, लेकिन पलभर में बदल गए जज्बात

बता दें कि ब्रिटनी के मंगेतर सैम असगरी ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें दोनों नग्न होकर डुबकी लगाते दिखें. दोनों एक दूसरे को किस करते हुए नजर आए. दरअसल 4 मार्च को ब्रिटनी के मंगेतर सैम का 28 वां जन्मदिन है और इसलिए दोनों वेकेशन मनाने निकले हैं. ब्रिटनी ने हाल ही में एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें उसने सैम द्वारा दी गई हीरे की अंगूठी को दिखाया था. वीडियो में सेम उनका हाथ चूमते दिखे थे.  ब्रिटनी और सैम साल 2016 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

इससे पहले जनवरी में ब्रिटनी स्पीयर्स ने दो न्यूड मिरर सेल्फी शेयर की थी, जिसमें वह सिर्फ मोजे पहने हुई नजर आ रही थी. उस वक्त उन्होंने फोटो में एडिट करते हुए प्राइवेट पार्ट के पास हार्ट और फ्लावर इमोटिकॉन्‍स से कवर कर दिया था.

इस साल रिलीज नहीं होगी प्रभास, सैफ और कृति की Adipurush, महाशिवरात्रि पर नए डेट का ऐलान

 

अन्य खबरें