Aashram 3 पर उठे विवाद के बाद मध्य प्रदेश में शूटिंग की बनेगी गाइडलाइन

Somya Sri, Last updated: Mon, 25th Oct 2021, 3:17 PM IST
  • आश्रम वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान तोड़फोड़ की घटना पर मध्य प्रदेश सरकार में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अब प्रदेश सरकार फिल्मांकन को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी करने जा रही है. अब शूटिंग से पहले जिला प्रशासन को स्क्रिप्ट दिखानी होगी और उस पर अनुमति मिलने के बाद ही शूटिंग की जा सकेगी. आश्रम 3 की शूटिंग के दौरान बजरंग दल द्वारा तोड़फोड़ की घटना में प्रकाश झा पर स्याही भी फेंकी गई थी और पथराव भी किया गया था. हालांकि इस पथराव में किसी को चोट नहीं लगी पर वहां मौजूद पार्किंग में खड़ी दो बसों के कांच टूट गए थे.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (फाइल फोटो)

आश्रम वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान तोड़फोड़ की घटना पर मध्य प्रदेश सरकार में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सख्त स्वर में कहा है कि फिल्म या वेब सीरीज की शूटिंग मध्यप्रदेश में तभी होगी, जब प्रशासन को उसकी स्क्रिप्ट दिखाई जाएगी. उन्होंने कहा है कि प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद ही शूटिंग किया जा सकेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार अब फिल्म और वेब सीरीज की शूटिंग के लिए एक नई गाइडलाइन जारी करने वाली है. जिसके तहत ही प्रदेश में किसी भी फिल्म की शूटिंग हो सकेगी.

नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा कि, " आश्रम 3 के विवाद के बाद प्रदेश सरकार फिल्मांकन को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी करने जा रही है. अब शूटिंग से पहले जिला प्रशासन को स्क्रिप्ट दिखानी होगी और उस पर अनुमति मिलने के बाद ही शूटिंग की जा सकेगी."

दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित हुए रजनीकांत, सेलेब्स, फैंस की बधाइयों का लगा तांता

मालूम हो कि रविवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में निर्माता निर्देशक प्रकाश झा की चर्चित वेब सीरीज आश्रम 3 की शूटिंग के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सेट पर जाकर तोड़फोड़ की थी. इस दौरान शूटिंग यूनिट के 2 गाड़ी सहित कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने साफ कहा था कि आगे शूटिंग नहीं होने देंगे. बजरंग दल का आरोप है कि प्रकाश झा हिंदुओं को गलत तरीके से चित्रित कर रही हैं. बजरंग दल का कहना है कि इस वेब सीरीज का नाम हिंदू धर्म के लिए ठीक नहीं है क्योंकि इसमें वह अश्लील दृश्यों का फिल्मांकन कर रहे हैं.

बता दें कि शूटिंग के दौरान बजरंग दल द्वारा तोड़फोड़ की घटना में प्रकाश झा पर स्याही भी फेंकी गई और पथराव भी किया गया. इस पथराव में वहां मौजूद पार्किंग में खड़ी दो बसों के कांच टूट गए. हालांकि किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई. इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची और भीड़ पर लाठियां बरसानी लगी. कुछ देर बाद मामला शांत हो गया. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रकाश झा और बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल के खिलाफ नारेबाजी भी की थी और उन पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था.

अन्य खबरें