ZERO फिगर नहीं बल्कि डबल XL में सोनाक्षी-हुमा की दिलचस्पी, बॉडी शेमिंग पर करारा जवाब देगी फिल्म
- बॉडी शेमिंग और ओवर साइज्ड पर अक्सर लोगों की बातें सुनने को मिलती है. इस पर सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी फिल्म 'डबल एक्सएल' लेकर आ रही हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अगले साल ये रिलीज हो सकती है. फिलहाल फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म 'डबल एक्सएल' का टीजर वीडियो रिलीज हो चुका है. फिल्म फैट शेमिंग की कहानी पर आधारित है. आज जब समाज के लोग पढ़ लिख समझदार हो गए हैं, फिर भी महिलाओं को सुंदरता और शरीर की बनावट के हिसाब से जज करने का जमाना नहीं गया. ग्लैमरस की दुनिया में महिलाएं चाहे कितनी भी सुंदर क्यों ना हो लेकिन उसकी खूबसूरती और आकर्षण उसके शरीर के साइज पर निर्भर करता है. हुमा कुरैशी और सोनाक्षा सिन्हा की फिल्म डबल एक्सलएल में ऐसी ही कहानी देखने को मिलेगी.
फिल्म डबल एक्स का टीजर वीडियो रिलीज किया गया है. जो कॉमेडी से भरपूर है लेकिन आपको सोचने पर भी मजबूर करता है. टीजर बॉडीवेट स्टीरियोटाइप पर सवाल उठाती है और ह्यूमरस अंदाज में इसका जवाब भी देती है. डबल एक्सएल के टीजर में दो प्सल साइज लड़कियों को दिखाया गया है, जिसकी भूमिका सोनाक्षी और हुमा निभा रहे हैं.
मेहंदी, संगीत और हल्दी के बाद आज विक्की संग सात फेरे लेंगी अंकिता, मुबंई में शादी
दोनों बेहद खूबसूरत और पढ़ी लिखी हैं. हुमा जोकि फिल्म में राजश्री देवी का किरदार निभा रही हैं, मेरठ की रहने वाली होती है. वहीं सोनाक्षी को सायरा खन्ना की भूमिका में देखा जाएगा वह दिल्ली की है. फिल्म के जरिए फैट शेमिंग और प्लस साइज की कहानी को बेहद खूबसूरत तरीके से दिखाया जाएगा.
बता दें कि सिर्फ फिल्म में ही नहीं बल्कि सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी अपने बॉडी साइज को अक्सर ट्रोल होती रहती है. सोशल मीडिया पर वह हमेशा ही इसका करारा जवाब देती है. लेकिन अब फिल्म डबल एक्सएल के जरिए इसकी दास्तां सुनाएगी. ग्लैमरस और चकाचौंद की दुनिया में रहते हुए जब इन खूबसूरत हसीनाओं को ओवर वेट के लिए इतना ट्रोल किया जाता है तो सोचने वाली बात है कि किसी आम लड़की के लिए ये कितना मुश्किल होता होगा. लेकिन ये एक्ट्रेसेस जैसी हैं, वैसी बने रहने के लिए प्रेरणा देती हैं.
फिल्म की शूटिंग लंदन और दिल्ली में की गई है. सोनाक्षी और हुमा के साथ ही जाकिर इकबाल और महत राघवेंद्र भी लीड मेल रोल में दिखाई देंगे. डबल एक्सएल का निर्देशन सतराम रमानी ने किया है और इसकी कहानी मदस्सर अजीज ने लिखी है. फिल्म का निर्माण टी-सीरीज और वाकाओ फिल्म्स, एलिमेन 3 एंटरटेनमेंट और रिक्लाइनिंग सीट्स के बैनर तले किया गया है. डबल एक्सएल की शूटिंग पूरी कर ली गई है और अगले साल इसे रिलीज किया जाएगा.
यहां देखिए Double XL का टीजर-
अन्य खबरें
Viral Video: हनीमून से लौटे विक्की-कैटरीना से पैपराजी ने पूछा- हाउ इज द जोश? मिला ये जवाब
मेहंदी, संगीत और हल्दी के बाद आज विक्की संग सात फेरे लेंगी अंकिता, मुबंई में शादी
Katrina-Vicky के रिसेप्शन में कंगना, अनुष्का, अक्षय समेत शामिल होंगे ये बड़े सितारे
रणधीर कपूर ने बताया, Corona Positive होने के बाद कैसी है करीना की तबियत