आर्यन खान के वाट्सऐप चैट में चरस और पैसों के लेन-देन का जिक्र, कोड वर्ड में करते थे बात

Anuradha Raj, Last updated: Mon, 4th Oct 2021, 6:21 PM IST
  • शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की कस्टडी को कोर्ट ने 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. ऐसे में आर्यन की मुश्किलें अब काफी बढ़ती हुई नजर आ रही है.
एनसीबी की कस्टडी में आर्यन खान

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इस समय एनसीबी की कस्टडी में हैं. एनसीबी आर्यन खान को लेकर कोर्ट पहुंची थी, जहां उसने जज के सामने अपनी दलीलें पेश कीं. कोर्ट को एनसीबी की दलीलें वाजिफ लगीं और उसने आर्यन खान की कस्टडी को 7 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया. एनसीबी ने कोर्ट को आर्यन खान की व्हाट्सएप चैट दिखाईं, जिसमें पैसों की लेनदेन का जिक्र किया गया है. एनसीबी ने कोर्ट को बताया कि चैट्स में कई कोड नेम मिले हैं, जिसके बारे में पता लगाने के लिए आर्यन खान के कस्टडी की जरूरत होगी.

 एनसीबी ने कहा कि लिंक और नेक्सस को उजागर करना है तो कस्टडी में रखना ही होगा. क्योंकि व्हाट्सएप पर ड्रग्स तस्करों के साथ आपत्तिजनक चैट की गई है. अभी भी इस मामले में छापेमारी जारी है. एनसीबी ने ये भी बताया है कि आर्यन खान के फोन से आपत्तिजनक तस्वीरें सामने आई हैं, जो चौंका देने वाली हैं. वैसे तो कोर्ट से एनसीबी ने 11 तारीख तक कस्टडी की मांग की थी, लेकिन अभी तीन दिनों के लिए आर्यन की कस्टडी को बढ़ा दिया गया है. 

शाहरुख खान के बेटे आर्यन को ड्रग्स केस में ना बेल, ना जेल, 7 अक्टूबर तक NCB कस्टडी

एक रिपोर्ट कि माने तो पिकचर्स चैट के रूप में आर्यन खान के फोन से कई लिंक्स मिले हैं, जो नेशनल ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल ड्रग्स ट्रैफिकिंग की ओर इशारा कर रहा है. कोर्ट ने आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट की कस्टडी को बढ़ाया है. इस फैसले को सुनने के बाद मुनमुन रो पड़ीं. तो वहीं आर्यन को उनके वकील से बात करते देखा गया. साथ ही अरबाज मर्चेंट के पिता असलम ने आर्यन खान से पूछा कि क्या वो घर का खाना खाएंगे, आर्यन ने इंकार कर दिया.

 

अन्य खबरें