अपनी बुक अनफिनिश्ड में प्रियंका चोपड़ा ने किया जिक्र इस गलती के लिए है पछतावा
- बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की बुक "Unfinished" से एक किस्सा सामने आया है. इसमें प्रियंका चोपड़ा ने एक फेयरनेस क्रीम को प्रोमोट किया. जिसको प्रियंका चोपड़ा ने अपनी जिदंगी की सबसे बड़ी गलती मानने के साथ माफी भी मांगी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों काफी सुर्खियों में छाई हुई है. अभी हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी जीवन पर आधारित एक किताब लिखी है. जिसका नाम है "Unfinished". प्रियांका चोपड़ा से जुड़े कई किस्से इस किताब से सामने आ रहे है. जिसके कारण प्रियंका चोपड़ा चर्चे में बनी हुई है. अब एक और किस्सा सामने आया है. प्रियंका चोपड़ा की लिखी इस किताब में एक ऐसा किस्सा समने आया है. जिसके लिए प्रियंका चोपड़ा गिल्ट महसूस करती है और सॉरी फील करती है.
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जिस बात के किए सॉरी महसूस करती है और काफी उदास भी है. वो है प्रियंका चोपड़ा का एक फेयरनेस क्रीम के लिए विज्ञापन. प्रियंका चोपड़ा ने एक विज्ञापन किया था जिसमें प्रियंका चोपड़ा ने एक ब्यूटी क्रीम को प्रोमोट किया था एक विज्ञापन में. इस विज्ञापन में प्रियंका चोपड़ा का ब्वॉयफ्रेंड एक दूसरी लड़की की तरफ आकर्षित दिखाया गया क्यूंकि लड़की गोरी होती है.
सलमान खान के सामने घूटनों पर बैठ फूट-फूट कर रोए थे करण जौहर, जानें पूरा किस्सा
प्रियंका चोपड़ा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को अपनी ओर वापस पाने के लिए प्रियंका चोपड़ा एक फेयरनेस क्रीम का इस्तमाल करती है. इस विज्ञापन के लिए प्रियंका चोपड़ा काफी सॉरी फील करती है. प्रियंका चोपड़ा को जिंदगी भर इस विज्ञापन के लिए दुख रहेगा. प्रियंका चोपड़ा इसको अपनी गलती मानती है. साथ ही इसके लिए माफी भी मांगती है.
अन्य खबरें
राजकुमार और जाह्नवी की ‘रूही आफजा’ के साथ खुलेंगे सिनेमाघर, मार्च में होगी रिलीज
येलो प्रिंटेड शरारा में दिखा अमायरा दस्तूर का देसी अवतार, फैंस बोले-ब्यूटीफुल