सोनू सूद के 6 ठिकानों पर आयकर विभाग का सर्वे, 2012 में पड़ा था इनकम टैक्स का रेड
- बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के 6 ठिकानों पर आयकर विभाग ने बुधवार को सर्वे किया है. सोनू सूद पर 2012 में इनकम टैक्स की रेड पड़ी थी. फिलहाल आयकर विभाग की तरफ से इसे सर्वे बताया जा रहा है.

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की मुंबई और लखनऊ शहरों की छह प्रॉपर्टीज पर आयकर विभाग ने बुधवार को सर्वे किया है. आयकर विभाग के इस सर्वे को लेकर पीटीआई की एक रिपोर्ट में बताया गया कि आयकर विभाग ने जिन प्रॉप्रटीज में सर्वे किया है वह सब सोनू सूद से जुड़ी हैं. रिपोर्ट में आयकर विभाग के अधिकारियों का इसे दौरा बताया गया है. रिपोर्ट में छापेमारी का जिक्र नहीं है. फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार यह साफ नहीं हो पाया है कि आयकर विभाग के अधिकारी सोनू सूद के आवास पर भी गए थे या नहीं.
सोनू सूद ने कोरोना महामारी के दौरान कई लोगों की मदद की थी जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय और मानवीय प्रशंसा मिली थी. इसके बाद हाल ही में दिल्ली सरकार के मेंटरशिप प्रोग्राम का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. 48 साल के अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान कई लोगों को ऑक्सीजन दिलाने और इलाज दिलाने में मदद की थी. जिसके कारण लोगों ने उन्हें रियल लाइफ का हीरो बताया था. सोशल मीडिया पर लोगों की मदद के लिए हमेशा एक्टिव रहने वाले सोनू सूद को यूएनडीपी यानी यूनाइटेड नेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम की तरफ से भी सम्मानित किया गया था.
CM अरविंद केजरीवाल जल्द लॉन्च करेंगे 'देश के मेंटोर' योजना, ब्रांड एम्बेसडर होंगे सोनू सूद
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने इसे आईटी के इस एक्शन को जादू-टोना बताया है. आप प्रवक्ता ने कहा कि सोनू सूद का एकमात्र अपराध है कि वह उन लोगों के साथ खड़े हुए जिन्हें सरकार ने अनाथ छोड़ दिया था.
2012 में आयकर विभाग ने बॉलीवुड की कई हस्तियों के यहां छापेमारी की थी जिसमें सोनू सूद भी शामिल थे. सोनू सूद पर आरोप हैं कि उन्होनें मुंबई में एक प्रॉपर्टी खरीदी है जिसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपए है.
अन्य खबरें
पंजाब विधानसभा और मुंबई में बीएमसी चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल से मिलेंगे सोनू सूद
कांग्रेस के टिकट पर BMC चुनाव लड़ेंगे सोनू सूद! इन एक्टर्स के नाम भी हैं शामिल
सोनू सूद के फैन की बड़ी डिमांड,एक ने मांगा फिल्म में रोल तो दूसरे को चाहिए करोड़
सोनू सूद-निधी के सॉन्ग 'साथ क्या निभाओगे' का टीजर जारी, इस दिन रिलीज होगा गाना