लगातार दूसरे दिन सोनू सूद के घर पहुंची इनकम टैक्स की टीम, कमाई और खर्च की हो रही जांच
- सोनू सूद पर इनकम टैक्ट की टीम लगातार शिकंजा कसने में लगी हुई है. आज यानी 16 सितंबर को दूसरी बार आईटी के अधिकारी सोनू सूद के जांच-पड़ताल के लिए पहुंचे हैं.

आज फिर से आयकर विभाग की टीम बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के घर पहुंच चुकी है. एक्टर से जुड़ी 6 संपत्तियों का इससे पहले बुधवार को सर्वे हुआ था, जिसमें एक सोनू सूद का चैरिटी बेस्ड ऑफिस भी शामिल किया गया है. एक मीडिया रिपोर्ट कि मानें तो सोनू सूद की एक डील को लेकर आईटी की टीम पड़ताल करने में लगी हुई है. ये डील लखनऊ की एक रियल स्टेट कंपनी से जुड़ी हुई बता ई जा रही है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इस मामले में अभी तक किसी प्रकार का कोई बयान सामने नहीं आया है.
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में ये बताया गया है कि लखनऊ बेस्ड रियल स्टेट फर्म और सोनू सूद के बीच जो डील हुई है, वो फिलहाल आईटी की रडार पर है. इस बारे में कहा जा रहा है कि इस डील में टैक्स चोरी का आरोप लगा है, जिसके बाद ये कार्यवाई की जा रही है. इस ऑपरेशन को सर्वे नाम दिया गया है. सोनू सूद हाल ही में दिल्ली सरकार के एक प्रॉजेक्ट के ब्रांड एम्बेसडर बने हैं. इन छापों को कुछ लोगों के द्वारा इसे से जोड़ कर देखा जा रहा है.
मामा गोविंदा और मामी सुनीता आहूजा से झगड़े पर भांजे कृष्णा अभिषेक ने पहली बार तोड़ी चुप्पी
मालूम हो कोरोना काल में सोनू सूद ने गरीबों की खूब मदद की है, जिससे उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी. सोनू सूद के इस नेक काल में लिए सिर्फ आम लोगों की तरफ से नहीं बल्की सेलेब्स की तरफ से भी खूब सराहा गया. तभी से ये भी कयास लगाया जाने लगा कि राजनीति में भी सोनू सूद पैर आजमाने वाले हैं. हालांकि एक्टर ने इन बातों से इंकार करते हुए कहा था- पॉलिटिक्स में कोई दिलचस्पी नहीं है.
अन्य खबरें
सोनू सूद के 6 ठिकानों पर आयकर विभाग का सर्वे, 2012 में पड़ा था इनकम टैक्स का रेड
बॉलीवुड के पॉपुलर खान पर नसीरुद्दीन शाह बोले- मैं बोलता हूं क्योंकि खोने को बहुत कुछ नहीं