आर्यन खान ड्रग्स केस पर वरिष्ठ डिफेंस वकील ने कहा- NCB इसे असाधारण मामला बनाना चाहता है

Somya Sri, Last updated: Sat, 23rd Oct 2021, 3:13 PM IST
  • भारत की सर्वश्रेष्ठ आपराधिक बचाव वकीलों में शुमार रेबेका जॉन ने आर्यन खान के ड्रग्स केस के मामले पर कहा है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इसे असाधारण मामला बनाना चाहता है. एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में रेबेका जॉन ने आर्यन खान ड्रग्स केस पर कहा है कि एनसीबी इस मामले को एक्सट्राऑर्डिनरी बना रही है.
आर्यन खान ड्रग्स केस पर वरिष्ठ डिफेंस वकील ने कहा- NCB इसे असाधारण मामला बनाना चाहता है (फाइल फोटो)

बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच भारत की सर्वश्रेष्ठ आपराधिक बचाव वकीलों में से एक रेबेका जॉन ने इस मामले पर कहा है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इसे असाधारण मामला बनाना चाहता है. एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में रेबेका जॉन ने आर्यन खान ड्रग्स केस पर कहा है कि एनसीबी इस मामले को एक्सट्राऑर्डिनरी बना रही है.

एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में रेबेका जॉन ने कहा कि, " आर्यन खान को जमानत पहले ही दी जानी चाहिए थी क्योंकि मीडिया रिपोर्टों के अनुसार आर्यन खान को किसी भी ड्रग्स के कब्जे में नहीं पाया गया था. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा यह कहा जा सकता है कि आर्यन के साथ एक दो व्यक्तियों के पास कुछ छोटी मात्रा थी. लेकिन इससे आर्यन को जमानत देने से इनकार करने के लिए पर्याप्त आधार नहीं है. एनसीबी इसे एक असाधारण मामला बनाना चाहता है. उन्होंने कहा कि आर्यन के पास नशीला पदार्थ नहीं था. साथ ही इस बात का भी कोई सबूत नहीं है कि गिरफ्तारी के समय वह ड्रग्स का सेवन कर रहा था.

मलाइका के बर्थडे पर अर्जुन कपूर ने शेयर की रोमांटिक फोटो, KISS करती दिखीं एक्ट्रेस

उन्होंने कहा कि भारत का आपराधिक न्यायशास्त्र कहता है कि "जमानत नियम है, जेल अपवाद है". इसलिए नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट जैसे सख्त दायित्व कानून के अंदर, जहां कुछ अपराधों के लिए जमानत के लिए कड़े प्रावधान हैं. वहां भी पहली बार में कोई जेल की सजा नहीं होती जब तक कि निश्चित रूप से, आपको दोषी नहीं ठहराया जाता है. उन्होंने कहा कि कई हद तक इस केस ने बहुत सारे कानूनी मुद्दों को जन्म दिया है.

मालूम हो कि आर्यन खान को एनसीबी ने 2 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में आर्यन की गिरफ्तारी हुई थी. एनसीबी ने क्रूज से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए थे. इस क्रूज पार्टी में आर्यन भी थे.

अन्य खबरें