भारत की हरनाज कौर संधू बनीं मिस यूनिवर्स 2021, इस सवाल का जवाब देकर जीता खिताब
- भारत की हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब मिला है. 12 दिसंबर को इजराइल में 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट आयोजित हुआ. इसमें 75 से ज्यादा खूबसूरत और टैलेंटेड महिलाओं ने भाग लिया. लेकिन हरनाज ने टॉप 3 में जगह बनाई.

भारत की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिलाब जीता है. इससे पहले 2000 में लारा दत्ता ने ये खिताब जीता था. भारत को पूरे 21 साल बाद नई मिस यूनिवर्स मिली है. इजराइल के इलियट में आयोजित 70 वां मिस यूनिवर्स 2021 में हरनाज भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थी. टॉप 3 में जगह बनाकर हरनाज ने 2021 मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया.
चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज संधू भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थी. वहीं टॉप 3 में भारत के साथ पैराग्वे और दक्षिण अफ्रीका भी थे. पैराग्वे और दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ हरनाज ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया. वहीं पैराग्वे पहले और दक्षिण अफ्रीका दूसरे उपविजेता बनी.
बता दें कि 12 दिसंबर को 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इजराइल में हुआ. इस प्रतियोगिता के प्रीलिमिनरी स्टेज में 75 से ज्यादा खूबसूरत और टैलेंटेड महिलाओं ने भाग लिया. लेकिन टॉप 3 में भारत, पैराग्वे और दक्षिण अफ्रीका पहुंचे. लेकिन भारत की हरनाज संधू ने ने 70 वां मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया. हरनाज से फाइनल टॉप 3 राउंड में सवाल किया गया, जिसका बेहतरीन जवाब देकर वह मिस यूनिवर्स का खिताब जीत पाईं.
सवाल- आज के दबाव का सामना करने वाली महिलाओं को आप क्या सलाह देंगी ?
जवाब- "आज की युवा जिस सबसे बड़े दबाव का सामना कर रही है, वह है खुद पर विश्वास करना. यह जानना कि आप यूनिक हैं, यही आपको सुंदर बनाता है. इसलिए अपनी तुलना दूसरों से करना बंद करें और दुनिया भर में हो रही अधिक महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बाते करें. सबसे जरूरी बाहर निकलें, अपने लिए बोलें, क्योंकि अपने जीवन के नेता आप खुद हैं. आप अपनी आवाज हैं. मुझे खुद पर विश्वास था और इसलिए मैं आज यहां खड़ी हूं."
आपको बता दें कि 1994 में सष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता के बाद अब हरनाज संधू ने 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है. उन्होंने देश को 21 साल बाद गौरवान्वित कराया है. मिस यूनिवर्स समारोह का हिस्सा बनने के लिए दिया मिर्जा भी पहुंचीं थीं. उर्वशी रौतेला ने इस बार Miss Universe 2021 के कॉन्टेस्ट में बतौर जज नजर आईं.
Birth Anniversary: कुछ ऐसा मना था सिद्धार्थ का आखिरी जन्मदिन, आज सभी को खूब याद आ रहे Sid
अन्य खबरें
उर्फी ने Camera के सामने ही बदल डाले कपड़े, यूजर्स ने कहा- कैमरा तो ऑफ कर लो
कैटरीना-विक्की की मेहंदी सेरेमनी की PHOTO आई सामने, जमकर नाचे दूल्हा-दुल्हन और बाराती
वायरल हुआ धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का लेजी लैड गाने पर डांस, आ रहे मजेदार कमेंट्स
MMS लीक होने के बाद त्रिशाकर मधु का एक और वीडियो इंटरनेट पर वायरल