KBC 12: IPS ऑफिसर मोहिता शर्मा नाजिया नसीम के बाद बनीं सीजन की दूसरी करोड़पति
- अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 12 को हाल ही में उसका पहली करोड़पति नाजिया नसीम के रुप में मिली. अब इस सीजन के दूसरे करोड़पति की बारी है. दूसरी विजेता के तौर पर मोहिता शर्मा का नाम सामने आया है.

अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 12 को अपना पहला करोड़पति नाजिया नसीम के तौर पर मिल गया. तो वहीं अब बारी है दूसरे करोड़पति की. अब आईपीएस मोहिता शर्मा केबीसी 12 की दूसरी करोड़पति के तौर पर सामने आएंगी. मोहिता एक करोड़ के सवाल का बिलकुल सही जवाब देंगी तो उसके बाद वो 7 करोड़ के सवाल के लिए खेलती हुई नजर आएंगी. चैनल ने हाल ही में शो के नए प्रोमो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
इस प्रोमो को देखने के बाद से लोगों में लगातार उत्साह बढ़ती हुई नजर आ रही है. वीडियो में आईपीएस ऑफिसर की जीत का शानदार आलम देखने को मिल रहा है. वीडियो को देखने के बाद ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि वो आगे 7 करोड़ के सवाल के लिए खेलेंगी. वीडियो में मोहिता को अमिताभ बच्चन कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ध्यान से एक करोड़ के सवाल के लिए खेलें.
बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग अंकिता लोखंडे ने रोमांटिक वीडियो किया शेयर
मोहिता इसका जवाब देते हुए कहती हैं कि उनके लिए पैसों से ज्यादा मायने रखता है खेलना. 7 करोड़ के सवाल का क्या मोहिता शर्मा सही से जवाब दे पाएंगी. 17 नवंबर को ये एपिसोड प्रसारित होगा, उसी में पता चल पाएगा. बता दें नाजिया नसीम 11 नवंबर के एपिसोड में करोड़पति विजेता घोषित हुईं थी.
अन्य खबरें
‘बम डिगी डिगी’ गर्ल साक्षी मलिक ने बॉयफ्रेंड संतुल कटहरा संग की सगाई
येलो साड़ी पहन और मांग में सिंदूर भर अक्षरा सिंह ने शेयर किया वीडियो