Ira Khan गलत नाम बुलाने से हुईं परेशान, कहा-मेरा नाम इरा नहीं, आई-रा है
- इरा खान को अपने नाम के कारण परेशान होना पड़ा है. क्योंकि इरा के नाम को गलत बोला जाता है.
बॉलीवुड के स्टार आमिर खान के बेटी इरा खान हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. लेकिन इस बार इरा खान को अपने नाम के कारण परेशान होना पड़ा है. क्योंकि इरा के नाम को गलत बोला जाता है. जिसके कारण वह काफी परेशान है और परेशान होकर आखिरकार उन्होंने एक वीडियो बना कर बता दिया कि उनका सही नाम क्या है. इरा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में इरा खान बता रही हैं कि उनका सही नाम आईरा है. आई और रा यानी की आई रा. अक्सर लोग उनके नाम को गलत बताते हैं.शेयर करते हुए बताया है कि उनके फैन उन्हें 'इरा' कहकर चिढ़ाते हैं. इसलिए जो कोई भी उनका नाम गलत तरीके से लेते हैं.वीडियो में इरा को यह बताते देखा जा सकता है कि उनका नाम कैसे बुलाया जाए.कहती हैं कि जो कोई भी आगे से गलत तरीके से उनके नाम का उच्चारण करेगा उसे 5 हजार एक स्वेर जार में डालना होगा.जिसे वह हर महीने या साल के अंत में डोनेट कर देंगी.
फिल्म रामसेतु के 45 क्रू मेंबर कोरोना पॉजिटिव, अक्षय कुमार अस्पताल में भर्ती
वीडियो शेयर करते हुए इरा ने कैप्शन में लिखा है कि Ira. Eye-ra. Nothing Else. इरा खान खान अपने रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई थी. हाल ही में इरा खान ने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग अपना रिलेशनशिप कन्फर्म किया था. सोशल मीडिया पर इरा ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ फोटो शेयर की थी.
अन्य खबरें
फिल्म रामसेतु के 45 क्रू मेंबर कोरोना पॉजिटिव, अक्षय कुमार अस्पताल में भर्ती
रश्मिका मंदाना के 25वें जन्मदिन पर देखते हैं उनकी 25 ग्लैमरस और बोल्ड फोटो
नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना अपनी ग्लोइंग स्किन के लिए करती हैं ये काम
सपना चौधरी ने गुलाबी घाघरा-चोली मेंं शेयर की फोटो, देसी लुक के फैंस हुए दीवाने