Irrfan Khan death anniversary: इरफान खान ने जिंदगी को ऐसा जिया की मिसाल बन गए

Smart News Team, Last updated: Thu, 29th Apr 2021, 8:58 PM IST
  • एक्टर इरफान खान अब हमारे बीच नहीं है. आज ही के दिन सालभर पहले वो इस शराफत की दुनिया को अलविदा कह गए. लेकिन उनकी अदाकारी और उनके डायलॉग हमेशा उन्हें जिंदा रखेंगे. इरफान ने जिंदगी को ऐसे जिया की वो मिसाल बन गए.
इरफान खान. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान आज ही के दिन बीते साल 29 अप्रैल 2020 को इस दुनिया से चले गए. वह कैंसर से पीड़ित थे. लेकिन अपने हुनर से उन्होंने लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई. इरफान ने पर्दे पर जो दिखाया,जो डायलॉग बोले वो लोगों के दिलों में उतर गए. इरफान का जाना बॉलीवुड के लिए ऐसी क्षति है जो कभी नहीं पूरी हो पाएगी. आज ही के दिन इंडस्ट्री ने एक ऐसे सितारे को खो दिया था जो सबसे चमकदार सितारा था.

इरफान खान की फिल्में-

इरफान ने 1998 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. वह सबसे पहली बार मीरा नायर की सलाम बॉब्बे फिल्म में नजर आए. इसके बाद वह 2003 में आई फिल्म मकबूल में नजर आए. विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी इस फिल्मे से इरफान खान के करियर को नई दिशा मिली. इसेक बाद वह एक के बाद एक बेहतरीन फिल्मों में अपना हुनर दिखाते गए और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. इरफान ने अपने करियर के दौरान बिल्लू ,मदारी,  हैदर ,हासिल, पान सिंह तोमर, डी-डे, जज़्बा, साहेब बीवी और गैंगस्टर, लाइफ इन मेट्रो, द किलर, चॉकलेट ,लाइफ ऑफ पाई, करीब करीब सिंगल,पीकू, द लंचबॉक्स, हिंदी मीडियम, जुरासिक वर्ल्ड, तलवार और अंग्रेजी मीडियम जैसी फिल्मों में नजर आए.

इरफान खान फिल्मों में न सिर्फ अपनी बेहतरीन एक्टिंग बल्कि डायलॉग के लिए भी जाने जाते थे .हर फिल्म में उनकी कुछ बेहतरीन डायलॉग होते थे जिन्हें बोलकर उन्होंने अमर कर दिया है.

अन्य खबरें