इरफान खान के बेटे बाबिल ने किया पिता को याद, 'काश आप मुझे देख पाते, कितनी मेहनत

Smart News Team, Last updated: Wed, 23rd Jun 2021, 2:36 PM IST
  • इरफान खान के बेटे बाबिल ने पिता के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा. बाबिल ने पिता की अनदेखी तस्वीरें भी शेयर की। देखिए इरफान खान की तस्वीरें.
इरफान खान के बेटे बाबिल ने किया पिता को याद, 'काश आप मुझे देख पाते, कितनी मेहनत कर रहा हूं मैं'

एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने एक बार फिर इमोशनल पोस्ट पिता के लिए लिखा जिसे देख कोई भी इमोशनल हो जाए. वैसे तो अभिनेता इरफान खान के निधन को एक साल से भी ज्यादा हो गया है लेकिन आज भी उनकी फैमिली इसी दर्द से गुजर रही है. अब बाबिल ने फिर इरफान खान की यादों को उनके फैंस के साथ शेयर किया है.

इरफान खान के बड़े बेटे बाबिल ने फिर पिता के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा. इस दर्दनाक पोस्ट में उन्होंने इरफान खान की रेयर फोटोज को शेयर किया. बाबिल ने जो लिखा, काश पिता आप आज यहां होते और देख पाते कि मैं कितनी मेहनत होता है. बाबिल के इस पोस्ट पर जयदीप अहलावत समेत कई स्टार्स ने बाबिल के पोस्ट पर रिएक्ट किया.

बाबिल पिता की यादों को अक्सर सोशल मीडिया पर साझा करते हैं. अनदेखी परिवार की तस्वीरों को भी शेयर करते हैं. बता दें इरफान खान अंग्रेजी मीडियम फिल्म में नजर आए थे. राधिका मदान, दीपक और करीना कपूर समेत कई स्टार्स नजर आए. मार्च 2020 में अंग्रेजी मीडियम फिल्म रिलीज हुई. फिल्म के रिलीज के कुछ दिन बाद 29 अप्रैल 2020 को इरफान खान ने इस दुनिया को अलविदा कह गए.

तापसी पन्नू की 'शाबास मिट्ठू' डायरेक्‍टर राहुल ढोलकिया ने छोड़ी फिल्म, जानें वजह

 

अन्य खबरें