मलाइका अरोड़ा क्या बेटे अरहान के संग मिलकर बना रही हैं बेटी गोद लेने का प्लान !

Smart News Team, Last updated: Thu, 12th Aug 2021, 11:35 AM IST
  • बॉलीवुड एक्टर मलाइका अरोड़ा अपने स्टाइलिश लुक और बोल्डनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. इसके अलावा मलाइका अरोड़ा अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के संग रिश्ते के कारण भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं. 
मलाइका अरोड़ा का बोल्ड लुक 

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा आए दिन किसी ना किसी कारण से चर्चा में बनी रहती हैं. इन दिनों मलाइका अरोड़ा सुर्खियों में अपनी एक ख्वाहिश को लेकर बनी हुईं है. मालूम हो मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का एक बेटा अरहान है. लेकिन मलाइका अरोड़ा ये चाहती हैं कि उनकी एक बेटी भी हो.  कई बार पहले भी मलाइका अरोड़ा अपने दिल की बात को बयां करते हुए कह चुकी हैं कि काश एक बेटी होती उन्हें, जिसे वो अपने स्टाइलिश कपड़े और फुटवियर देतीं. अब हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो अपने बेटे अरहान से हमेशा इस बात को डिसकस करती हैं कि एक बेटी को गोद लेना कैसा रहेगा.

मलाइका अरोड़ा ने कहा कि वो बेहद प्यार करती हैं अपने बेटे से, लेकिन उनके दिल की इच्छा ये भी है कि काश एक बेटी होती. मलाइका अरोड़ा अपने घर में भी इस बात को लेकर कई बार डिस्कस करती हैं. बता दें मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का साल 2017 में तलाक हो गया था. हाल ही में ई-टॉइम्स को दिए इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा ने कहा कि उनके कई दोस्तों ने बच्चे गोद लिए हैं, और उन बच्चों ने उनकी जिंदगी को खुशियों से भर दी है. 

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म शेरशाह को देख नहीं रोक पाएंगे आंसू

मलाइका ने कहा कि वो अपने बेटे अरहान से कई टॉपिक पर डिसकशन करती हैं. उनमें से एक ये भी होता है कि हम लोग एक बेटी को गोद ले सकते हैं और उसे एक घर और परिवार दे सकते हैं. मलाइका ने बताया कि ऐसे कई प्लान पर दोनों बात करते हैं, हालांकि अभी तक ऐसा कोई प्लान नहीं है. मलाइका अरोड़ा ने कहा कि वो ऐसे परिवार से हैं जहां बेटियां ही बेटियां है और उनका बेटा है. इसलिए वो बेटी की चाहत रखती हैं. मलाइका अरोड़ा कहती हैं कि अगर उनकी एक बेटी होती तो वो उसे तैयार कर पातीं और सजा पातीं.

 

अन्य खबरें