‘इश्कबाज’ एक्ट्रेस नीति टेलर ने गुपचुप रचाई शादी, देखें तस्वीरें
_1601979365052_1601979379941.jpg)
सीरियल ‘बंधन’ और ‘इश्कबाज’ से अपनी पहचान बनाने वाली नीति टेलर ने अपने मंगेतर परिक्षित बावा से शादी कर ली है. नीति ने इस बात का खुलासा खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया है.
नीति ने शादी का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा - 'मेरी मिस से मिसेज की जर्नी कंप्लीट हो गई है. मैं अपने सभी वैल विशर्स को बताना चाहती हूं कि मैं और परिक्षित 13 अगस्त 2020 को शादी के बंधन में बंधे. यह एक बहुत ही छोटा फंक्शन था. जिसमें हमारे माता-पिता के अलावा परिवार ने हिस्सा लिया. अब मैं जोर से चिल्ला कर कह सकती हूं हेल्लो हस्बेंड.'
नीति आगे कहती हैं,“हमने गुड़गांव के एक गुरुद्वारे में शादी की, जिसमें केवल मेरे माता-पिता और कुछ परिवार के लोग शामिल थे. 13 अगस्त को शादी करने का निर्णय 6 अगस्त को लिया गया. अपने अपने बड़े दिन की तैयारी के लिए मुझे सिर्फ एक सप्ताह का समय मिला.”
टाइम्स ऑफ इंडिया से हुई बातचीत के दौरान नीति ने बताया कि उनका प्लान अक्टूबर में शादी करने का था. मगर कोरोना की स्थिति को देखते हुए हमने तय किया की हमें शादी जल्दी कर लेना चाहिए. हालांकि जैसे ही सिचुएशन नॉर्मल होगी तब हम ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट करेंगे.
नीति टेलर ने पिछले साल 12 अगस्त 2019 में परिक्षित बावा के साथ सगाई की थी.
अन्य खबरें
काजल अग्रवाल बिजनेसमैन गौतम किचलू संग इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगी
मिर्जापुर 2 का दमदार ट्रेलर रिलीज, दिखा कालीन भैया और मुन्ना का 'भौकाल'
सुशांत सिंह केस में देवेंद्र महाराष्ट्र सरकार और पुलिस से मांगे माफी- गृहमंत्री
खुशखबरी! 15 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमा हॉल, शो टाइमिंग और इन बातों का रखें ध्यान