जैकलीन फर्नांडीज का बोल्ड अंदाज किसी को भी कर सकता है दीवाना, देखें खूबसूरत फोटो

Smart News Team, Last updated: Sun, 11th Oct 2020, 9:37 PM IST
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. साथ ही वो अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जो उनके फैंस द्वारा काफी पसंद की जाती हैं और उनकी फोटो और वीडियो पर काफी संख्या में लाइक और कमेंट्स कर उनकी तारीफें करते हैं. 
Bollywood Actress Jacqueline Fernandez

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपनी अच्छी एक्टिंग और बोल्ड अंदाज के लिए काफी जानी जाती हैं. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत और शानदार फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जो उनके फैंस द्वारा काफी पसंद भी की जाती हैं. उनके हर एक फोटो और वीडियो पर मिलियन्स में लाइक्स और कमेंट्स आते हैं. साथ ही फैंस उनके हर एक अंदाज और अदा की जमकर तारीफें करते हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 45 मिलियन्स से ज्यादा फॉलोअर्स हैं जो उनको फॉलो करते हैं.

वहीं हाल ही में जैकलीन फर्नांडीज ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें वो घुड़सवारी करती नजर आ रही हैं. साथ ही जैकलीन की ये तस्वीरें उनके फैंस को भी काफी भा रही हैं. फोटो पर अब तक मिलियन्स में लाइक और कमेंट्स आ चुके हैं. फैंस उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि 'हमारे भविष्य का राज हमारी दिनचर्या में छिपा है'. इसके अलावा उनके फोटो और वीडियो इंटरनेट पर आते ही सुर्खियों में छा जाते हैं.

View this post on Instagram

#Repost @graziaindia ・・・ "As individuals, we need to reassess the concept of perfection and beauty. Today, more and more people are embracing their oddities, it's what makes them more interesting. It's time to be fearless," says @jacquelinef143. On Jacqueline: Pinstriped crop top, embroidered jacket, shorts, all Namrata Joshipura (@namratajoshipurastudio); gold drop pendant, Dhora (@dhora_india); suede boots, Christian Louboutin (@louboutinworld) Photograph: Sahil Das (@sahildasofficial) Fashion Director: Pasham Alwani (@pashamalwani) assisted by Garvika Khanna (@garvika.khanna) and Ojas Kolvankar (@ojaskolvankar) Hair and make-up: Shaan Muttathil (@shaanmu) Words: Tanya Mehta (@tanya.91) Agency: Spice (@spicesocial) #GraziaIndia #JacquelineFernandez #CoverGirl #CoverStar #September2020

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

View this post on Instagram

Strong is the new pretty 🧜🏻‍♀️

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

बता दें जैकलीन फर्नांडिस श्रीलंका की रहने वाली हैं और उन्होंने अमिताभ बच्चन और रितेश देशमुख के साथ फिल्म 'अलादीन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख भी मुख्य किरदार में नजर आए थे. हालांकि, उनको पहचान सलमान खान के साथ की गई फिल्म 'किक' से मिली. इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस की एक्टिंग को काफी सराहा गया था. बीते साल जैकलीन फर्नांडिस, सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'ड्राइव' में नजर आई थीं. लॉकडाउन में उनका 'गेंदा फूल' गाना खूब वायरल हुआ था.

फिल्म राधे की शूटिंग खत्म कर डाली पोस्ट, ‘गर्ल्स पावर’ लिख शेयर की फोटो

अन्य खबरें