जैकलीन फर्नांडिस ने कराई टॉपलेस फोटोशूट, चादर से तन-बदन को कवर करते हुए दिए पोज

Smart News Team, Last updated: Fri, 9th Jul 2021, 4:51 PM IST
  • एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की टॉपलेस फोटोशूट इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है. जैकलीन ने ये बोल्ड फोटोशूट फोटोग्राफर डब्बू रतनानी कैलेंडर के लिए कराई है. फोटो में जैकलीन बेहद बोल्ड लग रही हैं और अपने तन बदन को चादर से ढकती हुईं कैमरे के सामने पोज दे रही है.
जैकलीन फर्नांडिस का टॉपलेस फोटोशूट. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस वैसे तो हमेशा ही बोल्ड फोटो वीडियो को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती हैं.लेकिन इस बार तो उनका अवतार देख सभी हैरान रह गए. जैकलीन की टॉपलेस फोटोशूट खूब चर्चा में हैं. दरअसल जैकलीन ने हाल ही में टॉपलेस होकर फोटोशूट कराई है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

जैकलीन ने ये टॉपलेस फोटोशूट फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के लिए कराई है.फोटो में जैकलीन बेहद बोल्ड लग रही है औऱ बेड पर बैठी हुई सफेद चादर से अपने तन बदन को छिपाती हुई कैमरे के सामने पोज दे रही हैं. मैसी हेयर को फ्लॉन्ट करते हुए उनका ये फोटोशूट फैंस को खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि डब्बू रतनानी बॉलीवुड के जाने माने फैशन फोटोग्राफर है. डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए कराया गया फोटोशूट खूब चर्चा में रहता है.

बिग बॉस 15 का होगा ओटीटी VOOT पर लॉन्च- इस महीने से देख पाएंगे शो

जैकलीन इससे पहले भी डब्बू रतनानी कैलेंडर के लिए टॉपलेस होकर फोटोशूट करवा चुकी हैं. साल 2019 में उन्होंने सफेद टॉवल के साथ फोटोशूट कराई थी. वहीं साल 2016 के कैलेंडर के लिए जैकलीन ने ब्लू कलर के बॉक्सिंग ग्लव्स से अपने बदन को कवर करते हुए फोटोशूट कराई थी. अब 2021 के कैलेंडर के लिए जैकलीन एक बार फिर से टॉपलेस हुईं हैं.

हाल ही में विद्या बालन , सनी लियोनी, अमिताभ बच्चन तारा सुतारिया, ऋतिक रोशन, परणीति चोपड़ा रकुल प्रीत सिंह, कियारा आडवाणी , कृति सेनन, टाइगर शॉफ और विक्की कौशल समेत कई सेलेब्स ने फोटोशूट कराया है. सभी डब्बू रतनानी के 2021 के कैलेंडर में नजर आएंगे.

बात करें जैकलीन के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द ही यामी गौतम और अर्जुन कपूर के साथ फिल्म भूत पुलिस में नजर आएंगी. ये फिल्म 17 सितबंर को ओटीटी पर रिलीज होगी. इसके अलावा उनके पास ‘रामसेतु’, ‘किक 2’ और ‘सर्कस’ जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं.

करीना कपूर खान ने शेयर की अल्ट्रासाउंड की एक फोटो, इस प्रोजेक्ट की दी हिंट

अन्य खबरें