पुलिस वाले का रैप सॉन्ग सुन जज और ऑडियंस हुए भावुक, हुनरबाज को कहा-जय हिंद
- जम्मू-कश्मीर में तैनात पुलिस कॉन्सटेबल जीवन कुमार देश की सेवा भी कर रहे हैं और अपना हुनर भी दिखा रहे हैं. सोशल मीडिया पर पुलिस जीवन कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह पुलिस की वर्दी में रिएलिटी शो हुनरबाज में रैप सॉन्ग गाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने रैप से खूब वाहवाही लूटी.

कलर्स टीवी पर आने वाला रिएलिटी शो हुनरबाज में भारत के कई कलाकार आते हैं और अपना हुनर दिखाते हैं. हाल ही में इस शो जम्मू-कश्मीर में तैनात पुलिस कॉन्सटेबल जीवन कुमार बतौर कंटेस्टेंट पहुंचे. शो में उन्होंने जबरदस्त रैप सॉन्ग गाया. जैसे ही उन्होंने गाना शुरू हुआ उनके रैप की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं दे रही थी. जीवन कुमार के रैप को ऑडियंस से लेकर जज ने भी खूब पसंद किया. सोशल मीडिया पर जीवन कुमार का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कलर्स टीवी के शो हुनरबाज में मिथुन चक्रवर्ती, करण जौहर और परिणीति चोपड़ा बतौर जज नजर आ रहे हैं. जब जीवन कुमार स्टेज पर आते हैं और अपना परिचय देते हैं तो सभी हैरान रह जाते हैं. इसके बाद जब वो रैप सॉन्ग गाना शुरू करते हैं तो पूरा माहौल झूम उठता है. मिथुन, करण, परिणीति और ऑडियंस उनके रैप को खूब इंजॉय करते हैं. रैप खत्म होने के बाद सभी जीवन को सैल्यूट भी करते हैं.
हुनरबाज में रैपिंग करते हुए जवान जीवन कुमार का वीडियो आदित्य राज कौल ने टि्वटर पर पोस्ट किया है. वीडियो पोस्ट होते ही इसे टि्वटर यूजर्स खूब रीट्वीट किया. अबतक इसे इसे 11.7 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी वीडियो को रीट्वीट करते हुए तारीफ की है.
Full rap song by Jammu & Kashmir Police Constable Jeevan Kumar! 🔥pic.twitter.com/nyXEAhcbpb
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) January 24, 2022
जीवन कुमार का खुद का इंस्टाग्राम और यूट्यूब पेज भी है, जिसमें वह अपने रैप सॉन्ग पोस्ट करते हैं. इसके साथ ही वह अक्सर स्टेज पर रैप शो भी करते हैं, जिसकी फोटो वीडियो वह अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. 28 साल के जीवन कुमार 2018 में पुलिस की नौकरी शुरू की थी. वे जम्मू के बिश्नाह कस्बे के रहने वाले हैं. 16-17 साल की उम्र से ही वह रैप कर रहे हैं. लेकिन करियर और देश की सेवा के लिए उन्होंने पुलिस में नौकरी की.
ऑरेंज बॉडीकॉन में प्रियंका, करीना, दीपिका और कैटरीना का Bold लुक, किस पर फिसला आपका दिल
अन्य खबरें
ऑरेंज बॉडीकॉन में प्रियंका, करीना, दीपिका और कैटरीना का Bold लुक, किस पर फिसला आपका दिल
'पनघट में प्रेमिका' पर सनी लियोनी ने किया बोल्ड डांस, देखें वीडियो
वामिका की फोटो Viral होने पर विराट-अनुष्का ने तोड़ी चुप्पी, क्रिकेटर ने की ये अपील
फ्लोरल साड़ी में मोनालिसा का स्टाइलिश लुक, बनारसी और कांजीवरम भी पड़ जाएगा फीका