जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म रूही का नया गाना नदियों पार रिलीज
- बॉलीवुड एक्ट्रेस जहान्वी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'रूही' का तीसरा गाना 'नदिया पार' रिलीज हुआ है. इस गाने में जहान्वी कपूर बेहद ही बोल्ड अवतार में दिखाई दे रही है. इस गाने में जहान्वी कपूर के डांस मूव्स मशहूर डांसर नोरा फतेही की याद दिला रही है.

एक्ट्रेस जहान्वी कपूर एक बार फिर अपनी कातिलाना अदाओं की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है. जहान्वी कपूर राजकुमार राव और वरुण शर्मा की अपकमिंग फिल्म "रूही" के दो गाने "पनघर" और "किस्तों" रिलीज हुए है. अब इस फिल्म से तीसरा गाना भी रिलीज हुआ है. इस गाने का नाम है "नदिया पार". यह गाना साल 2004 में शामूर के द्वारा गाया हुआ गाना "नदियों पार" का ही रिमिक्स है और इस गाने को भी शामुर ने हीं गाया है.
इसी के साथ इस गाने मे रश्मीत कौर, आईपी सिंह और सचिन जिगर की भी आवाज सुनने को मिलेगी. जहान्वी कपूर का यह गाना रिलीज होने के तुरंत बाद ही इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. रिलीज होने के तुरंत बाद से यह गाना बहुत जल्दी ही ट्रेंड करने लगा है.
सुरभि चंदना के किलर लुक को देख फैंस हुए उनके कायल, देखें वीडियो
जहान्वी कपूर की फिल्म 'रूही' का रिलीज हुआ यह तीसरा गाना "नदिया पार" में जहान्वी कपूर बेहद ही बोल्ड अवतार में दिखाई दे रही है. इस गाने में जहान्वी कपूर गोल्डन कलर का लहंगा पहने हुए दिखाई दे रही है. इस गाने में जहान्वी कपूर के बेहतरीन डांस मूव्स देखकर मशहूर डांसर नोरा फतेही की ध्यान हो जाता है. क्योंकि जहान्वी कपूर ने अपने इस गाने में नोरा फतेही के जैसे बैली डांस और फ्रीस्टाइल हिप हॉप का तड़का देखने को मिला है.
अन्य खबरें
करीना कपूर के बाद हर्षदीप कौर ने दिया बेटे को जन्म
खेसारी लाल का गाना 'बॉडी डाउनलोड हो जाई' यूट्यूब पर मचा रहा छूम, देखें वीडियो