जाह्नवी कपूर ने कराया क्यूट को-स्टार रामदास से परिचय, फैंस को आई श्रीदेवी की याद

Smart News Team, Last updated: Tue, 2nd Mar 2021, 9:49 PM IST
हाल ही में जाह्नवी ने सेट से एक डॉग के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को देखकर लोगों को फिर से श्रीदेवी की याद आ गई. फिल्म ‘सदमा’ में श्रीदेवी के पास एक डॉगी था जिसका नाम हरिप्रसाद था.
जाह्नवी कपूर ने कराया क्यूट को-स्टार रामदास से परिचय, फैंस को आई श्रीदेवी की याद

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर पिछले कुछ समय से अपनी आने वाली फिल्म ‘रूही’ को लेकर चर्चा में हैं. इसके अलावा जाह्नवी की एक और फिल्म सुर्खियां बटोर रही हैं. फिल्म का नाम गुड लक जेरी है जिसकी शूटिंग इन दिनों पंजाब में चल रही है. अभी कुछ दिन पहले सेट से जाह्नवी की एक तस्वीर वायरल हो रही थी जिसमें वो बिंदी लगाए हुए थीं. फैंस ने जाह्नवी के इस लुक को उनकी मां श्रीदेवी के लुक से कंपेयर किया. श्रीदेवी ने फिल्म ‘सदमा’ और ‘इंग्लिश विंग्लिश’ जैसी फिल्मों में ये लुक अपनाया था.

 

जाह्नवी कपूर की स्टोरी का स्क्रीनशॉट

हाल ही में जाह्नवी ने सेट से एक डॉग के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को देखकर लोगों को फिर से श्रीदेवी की याद आ गई. फिल्म ‘सदमा’ में श्रीदेवी के पास एक डॉगी था जिसका नाम हरिप्रसाद था. जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो एक पपी को हाथ में लिए हुए हैं. जाह्नवी पपी को बड़े ही प्यार से दुलार कर रही हैं. पोस्ट शेयर करते हुए जाह्नवी ने लिखा - ‘मिलिए, मिस्टर रामदास से’.

टाइगर श्रॉफ के बर्थडे पर पिता जैकी श्रॉफ और मां आयशा ने इस खास अंदाज में किया विश

 

जाह्नवी कपूर की स्टोरी का स्क्रीनशॉट

तस्वीरें जाह्नवी के फिल्म सेट गुड लक जेरी से हैं. उन्होंने अपनी मां की तरह काले कलर की बिंदी लगाई हुई है. इन तस्वीरों को देखकर फैंस को श्रीदेवी की याद आ गई. फैंस ने जाह्नवी की इस तस्वीर को श्रीदेवी की फिल्म सदमा में दिखाए गए पपी हरिप्रसाद से जोड़कर देखा.

जाह्नवी कपूर की स्टोरी का स्क्रीनशॉट

वर्कफ्रंट की बात करें तो बहुत जल्द जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘रूही’ थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। फिल्म 11 मार्च को रिलाज होगी. इस फिल्म में जाह्नवी एक चुडैल के अवतार में नजर आएंगी. इसमें वरुण शर्मा और राजकुमार राव भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

 

जाह्नवी कपूर की स्टोरी का स्क्रीनशॉट

खूब वायरल हो रही है अनुष्का शर्मा के बचपन की तस्वीर, शुरुआत से ही पोजर हैं अनुष्का

अन्य खबरें