जावेद अख्तर ने कराई कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत दर्ज, छवि खराब करने का आरोप
- जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ उनकी छवि खराब करने के संदर्भ में शिकायत दर्ज कराई है.
एक्ट्रेस कंगना रनौत की मुश्किलें दिन पर दिन और बढ़ते जा रही है. सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर कंगना ने बॉलीवुड के बारे में काफी कुछ कहा था. नेपोटिज्म को लेकर भी कंगना ने काफी कुछ कहा था. उन्होंने कई बॉलीवुड सेलेब्स को भी घेरे में लिया जिसमें से एक नाम दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर का भी है. इसके बाद अब जावेद अख्तर ने प्रतिक्रिया दी है. जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ उनकी छवि खराब करने के संदर्भ में शिकायत दर्ज कराई है.
जावेद अख्तर ने अंधेरी के मेट्रोपॉलिटियन मजिस्ट्रेट के सामने कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. जावेद अख्तर का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद कंगना ने बेवजह उनका नाम इस मामले में घसीटा है. जबकि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. दरअसल कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू के दौरान जावेद अख्तर के खिलाफ टिप्पणी की जिससे गीतकार की छवि को ठेस पहुंची है. हालांकि कंगना का अभी तक इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है.
व्हाइट ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं करीना कपूर, फोटो वायरल
हाल ही में कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली पर भड़काऊ भाषण देने के मामले में केस दर्ज करवाया गया था. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें समन भेजा था. दोनों को पेशी के लिए 10 नवंबर की डेट दी गई है. वहीं कंगना रनौत की बात करें तो एक्ट्रेस अभी अपने भाई की शादी में बिजी हैं. कुछ दिन पहले उनके भाई की शादी हुई थी.
अन्य खबरें
पाखी हेगड़े और निरहुआ के गाने ‘दिल में करार’ ने फैंस पर किया जादू
निधि झा और प्रदीप पांडे के गाने 'पांडे जी का बेटा हूं' पर करोड़ों मे आए व्यूज