3 दिसंबर को रिलीज नहीं होगी फिल्म ‘RRR’ ट्रेलर, मेकर्स जल्द करेंगे नए डेट का एलान
- एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' का ट्रेलर 3 दिसंबर को रिलीज नहीं होगी. आज सुबह ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई. साथ ही बताया गया है कि जल्द ही ट्रेलर रिलीज की नई डेट का एलान किया जाएगा. इस खबर से फैंस काफी दखी हैं.

बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद निर्देशक एसएस राजामौली ने एक बार फिर से बड़े पैमाने पर फिल्म 'आरआरआर' बनाई है. फिल्म का ट्रेलर 3 दिसंबर को रिलीज होने वाला था. हाल ही में धमाकेदार पोस्टर जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी गई थी. बताया जा रहा था कि ग्रैंड इवेंट में ट्रेलर को लॉन्च किया जाएगा. फैंस भी इस मोस्टअवेटेड फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब जो खबर आ रही है उसने फैंस को निराश कर दिया है.
आज सोमवार सुबह, एसएस राजामौली ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी कि, 3 दिसंबर को आरआरआर का ट्रेलर रिलीज नहीं किया जाएगा. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि- ‘ अप्रत्याशित परिस्थियों के कारण हम फिल्म RRR का ट्रेलर 3 दिसंबर को रिलीज नहीं कर रहे है. बहुत जल्द नई तारीख की घोषणा की जाएगी.’
रणथंभौर में रॉयल वेडिंग के बाद मुबंई में ग्रैंड रिसेप्शन करेंगे विक्की-कैटरीना !
फिल्म आरआरआर काफी समय से चर्चा में बनी हुई है. इसमें साउथ सिनेमा से जूनियर एनटीआर और राम चरण बॉलीवुड से आलिया भट्ट और अजय देवगन नजर आएंगे. इसके अलावा समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन और एलिसन डूडी भी फिल्म में दिखाई देंगे. फिल्म का प्रमोशन काफी समय से चल रहा है और इसके लिए टीम देशभर में दौरा कर रही है. ये बहुप्रतीक्षित फिल्म बड़े बजट (लगभग 350 करोड़) पर बनाई जा रही है. फिल्म आरआरआर तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम से प्रेरित एक काल्पनिक कहानी है.
Due to unforeseen circumstances we aren’t releasing the #RRRTrailer on December 3rd.
— RRR Movie (@RRRMovie) December 1, 2021
We will announce the new date very soon.
पेन स्टूडियोज़ ने पूरे उत्तर भारत में नाट्य वितरण अधिकार प्राप्त किए हैं और सभी भाषाओं के लिए विश्वव्यापी इलेक्ट्रॉनिक अधिकार भी खरीदे हैं. तेलुगु भाषा की यह पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म डीवीवी एंटरटेनमेंट्स के डीवीवी दानय्या द्वारा निर्मित है. आरआरआर 7 जनवरी, 2022 को दुनिया भर में सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी.
फिल्म ‘Gadar 2’ की शूटिंग शुरू, सकीना और तारा सिंह के किरदार में दिखे अमीषा-सनी
अन्य खबरें
फिल्म ‘Gadar 2’ की शूटिंग शुरू, सकीना और तारा सिंह के किरदार में दिखे अमीषा-सनी
रणथंभौर में रॉयल वेडिंग के बाद मुबंई में ग्रैंड रिसेप्शन करेंगे विक्की-कैटरीना !
रणबीर-आलिया की शादी दिसंबर 2022 में टली, दिसंबर 2021 में बस कैटरीना-विक्की
रणबीर ने आलिया के लंहगे को मारी लात, वीडियो वायरल हुआ तो लोग बोले- 'जबरदस्ती वाला लव'