जुगल हंसराज का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, आई मोहब्बतें की याद

Anuradha Raj, Last updated: Thu, 14th Oct 2021, 4:13 PM IST
  • बॉलीवुड एक्टर जुगल हंसराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक्टर के वायरल हो रही वीडियो को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. 
जुगल हंसराज वीडियो

मोहब्बतें फेम एक्टर जुगल हंसराज की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल हो रही वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही जमकर तारीफ करते हुए भी नजर आ रहे हैं. जुगल हंसराज भले की काफी लंबे समय से बड़े परदे से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अब हाल ही में जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जुगल हंसराज उसमें अपनी फिल्म मोहब्बतें के सॉन्ग आंखें खुली हो पर जबरदस्त डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जुगल हंसराज की वीडियो को कुछ ही घंटे में सैकड़ों व्यूज मिल चुके हैं. 

इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि फैंस उनकी वीडियो को कितना पसंद कर रहे हैं. हालांकि डांस करते-करते जुगल हंसराज स्टेप भूल जाते हैं. वो और लोगों को भी कहते हैं डांस करने के लिए. मोहब्बतें फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, किम शर्मा, ऐश्वर्या राय, जिमी शेरगिल, शमिता शेट्टी, उदय चोपड़ा और प्रीति झिंगानिया भी नजर आए थे. फिल्म की स्टोरी के साथ-साथ फिल्म के गानों को भी काफी पसंद किया गया था. 

माही विज का करण कुंद्र पर क्या औरतगिरी है कमेंट करना पड़ा भारी, हो रही हैं ट्रोल

आज भी मोहब्बतें फिल्म के सॉन्ग काफी सुने जाते हैं. फिल्म में जिस तरह की लव स्टोरी दिखाई गई थी, उसे आज के युवा भी देखना खुब पसंद करते हैं. मोहब्बतें फिल्म में जुगल हंसराज के संग किम शर्मा नजर आई थीं. इस फिल्म के अलावा कभी खुशी कभी गम, आजा नच ले जैसी फिल्मों में जुगल ने कैमियो किया था. 

 

अन्य खबरें