जूही चावला ने 5G नेटवर्क टेस्टिंग के खिलाफ दायर किया मुकदमा, इस दिन होगी सुनवाई
- ऐक्ट्रेस जूही चावला 5जी वायरलेस नेटर्वक को स्थापित करने के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में मुकदमा दायर की है. जिसकी सुनवाई 2 जून को होगी.
बॉलीवुड ऐक्ट्रेस जूही चावला 5जी वायरलेस नेटर्वक को स्थापित करने के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में मुकदमा दायर किया है. उन्होंने मुकदमे में कहा है कि इससे नागरिकों, जानवरों, वनस्पतियों और जीवों पर विकिरण के प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने इस मुद्दे को उठाते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मामले की सुनवाई 2 जून को की जाएगी. ये मामला न्यायमूर्ति सी हरिशंकर पास पहुंचा है. 2 जून को न्यायमूर्ति इस मामले की सुनवाई करेंगे.
जूही चावला ने कहा कि यदि दूरसंचार उद्योग की योजनाएं पूरी होती हैं तो पृथ्वी पर कोई भी व्यक्ति, कोई जानवर, कोई पक्षी, कोई कीट और कोई भी पौधा इसके प्रभाव से नहीं बच सकेगा. जूही चावला ने कहा है कि 5जी योजनाओं से मनुष्यों पर गंभीर, प्रभाव पड़ेगा साथ ही नुकसान पहुंचने का खतरा है. पहले ही काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है जिसके बाद ये चीजें और भी चीजों को और भी खराब कर सकती है.
खुशी कपूर ने शेयर की कमरे की खूबसूरत तस्वीर, कहा-क्वीन ऑफ माई बेडरूम
Actor Juhi Chawla files suit in Delhi High Court against the implementation of 5G in India
— ANI (@ANI) May 31, 2021
(File pic) pic.twitter.com/pis1zUIeYa
जूही चावला ने वकील दीपक खोसला के जरिए याचिका दायर की है जिसमें अधिकारियों को यह स्पष्ट करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि 5जी से प्रौद्योगिकी मानव जाति, पुरुष, महिला, वयस्क, बच्चे, शिशु, जानवरों और हर प्रकार के जीवों, वनस्पतियों के लिए सुरक्षित है.
अन्य खबरें
अंतरा सिंह ने बेहद खूबसूरत अंदाज में शेयर की वीडियो, एक्सप्रेशन फैंस को आए पसंद
ऋषि कपूर की बेटी ऋद्धिमा कपूर ने किया खुलासा, आखिर क्यों फिल्मों में नहीं बनाया करियर
सुरभि चंदना के देसी लुक को देख फैंस की धड़कने हुई तेज
नागिन कृष्णा मुखर्जी इस तरह रखती हैं खुद को फिट, शेयर की वर्कआउट वीडियो