Kaali Peeli Tales Review: काली पीली टेल्स देखने से पहले जरूर पढ़ें ये रिव्यू

Smart News Team, Last updated: Fri, 20th Aug 2021, 11:37 AM IST
  • काली पीली टेल्स रिलीज हो चुका है. इस वेब सीरीज के ट्रेलर को खूब पसंद किया गया था. लेकिन वेब सीरिज के छह भागों में बहुत ही साधारण कहानी दिखाई गई है.
Kaali Peeli Tales Review

सीरीज का नाम- काली पीली टेल्स

निर्देशक- अदीब रईस

एक्टर- सयानी गुप्ता गौहर खान, सोनी राजदान, मानवी गगरू, विनय पाठक

काली पीली टेल्स को अमेजॉन मिनी टीवी पर रिलीज कर दिया गया है. हर एपिसोड में इस वेब सीरीज के अच्छे कलाकार देखने को मिल रहे हैं. हालांकि इसकी कहानी बेहद ही साधारण बनाई गई है. इस सीरीज की कहानी को छह भागों में दिखाया गया है. जिसमें मुंबई में रहने वाले लोगों की एक अलग- अलग कहानी देखने को मिल रही है. अदीब रईस ने ही सारे एपिसोड को निर्देशिक किया है. पहली कहानी का नाम है हरा-भरा, जिसमें सोनी राजदान और विनय पाठक की कहानी को दिखाया गया है. ये कपल तलाकशुदा होते हैं. इस पार्ट में ये देखने को मिल रहा है कि तलाक के बाद भी सोनी राजदान और विनय पाठक कितने अच्छे तरीके से रह रहे होते हैं. 

इस वेब सीरीज में निर्देशक ने लव स्टोरी को कई स्टेज से उतरते और चढ़ते हुए दिखाया है. दूसरी कहानी का नाम है मैरिज 2.0, जो मानवी गगरू और हुसैन दलाल पर फिल्माया गया है. इस वेब सीरीज में दोनों के बीच जबरदरस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इसमें ये देखने को मिल रहा है कि मानवी कैसे अपने पति को लेकर असुरक्षा की भावना महसूस करती है. ये लोग मुंबई के एक मॉडर्न कपल होते हैं, 

डेढ़ साल बाद थिएटर में रिलीज हुई अक्षय कुमार की बेल बॉटम, पहले दिन की इतनी कमाई

सयानी गुप्ता ने सिंगल झुमका में काफी चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाई है. इस कहानी में ऐसी महिला को दिखाया गया है जो अपने साथी को धोखा देने के बाद और भी ज्यादा मुश्किल भरी हो जाती है. कई बार ऐसे पल देखने को मिलते हैं जो बहुत ही ज्यादा अवास्तवविक लगता है, जो कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाता है. 

लूज एंड्स गौहर खान पर आधारित है. इसमें गौहर खान ऐसी महिला की भूमिका में नजर आ रही हैं जो प्रेग्नेंट होती है. तो वहीं इसका पति समलैंगिक होता है. कुल मिलाकर काली पीली टेल्स देखना जरूरी नहीं है.

 

अन्य खबरें