प्रेग्नेंसी कंफर्म के बाद पहली बार दिखीं काजल अग्रवाल, बेबी बंप के साथ दिया पोज
- एक्ट्रेस काजल अग्रवाल मां बनने वाली हैं. नए साल के मौके पर पति गौतम किचलू ने काजल की प्रेग्नेंसी कंफर्म की थी. मां बनने की खबर के बाद पहली बार काजल पति के साथ पब्लिक प्लेस पर दिखीं. उन्होंने पैपाराजी को फोटो के लिए बेबी बंप के साथ खूब पोज भी दिए.

बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल काफी दिनों से अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में न्यू ईयर 2022 के मौके पर पति गौतम किचलू ने काजल की एक खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर उनकी प्रेग्नेंसी कंफर्म की. गौतम ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था- '2022 आपका इंतजार है'. इसके साथ ही गौतम नें प्रेग्नेंसी वाली इमोजी भी शेयर की थी. अब प्रेग्नेंसी की खबर कंफर्म होने के बाद पहली बार काजल स्पॉट हुईं.
काजल और उनके पति गौतम को मुंबई में पैपाराजी ने स्पॉट किया. दोनों ने कैमरे के सामने फोटो वीडियो के लिए खूब पोज भी दिए. काजल इस दौरान अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं. उन्होंने ब्लैक कलर की ओवरसाइज्ड टी-शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी थी. वहीं पति गौतम ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्लू जींस में दिखे.
मुस्लिम महिलाओं की नीलामी Bulli Bai एप पर स्वरा-जावेद समेत भड़के ये सेलेब्स, PM पर साधा निशाना
काजल और गौतम दोनों ने इस दौरान मास्क लगाए थे. लेकिन पैपाराजी को पोज देने के लिए थोड़ी देर के लिए उन्होंने अपना मास्क हटाते हुए क्यूट सी स्माई दी. इसकी वीडियो सेलिब्रेटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर काजल और गौतम को फैंस की बधाईंया मिल रही है.
काजल अग्रवाल और गौतम किचलू ने लव मैरिज की. दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया इसके बाद अक्टूबर 2020 में शादी कर ली. कपल की शादी और हनीमून ट्रिप खूब चर्चा में रही थी. काजल ने साउथ और बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम की है. बॉलीवुड में उन्हें 'सिंघम' फिल्म के लिए जाना जाता है. फिलहाल काजल के प्रेग्नेंसी फेज को देखते हुए उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात नहीं की जा सकती हैं. क्योंकि वह अभी काम से ब्रेक ले सकती हैं.
मां बनने वाली हैं काजल अग्रवाल, पति गौतम किचलू ने दी प्रेग्नेंसी की GOOD NEWS
अन्य खबरें
विक्की कौशल के पापा का जिम में पसीना बहाते हुए वीडियो वायरल, यूजर्स बोले- कैट का असर
उर्फी जावेद ने ड्रेस में ऐसी जगह लगाई कट कि लाज बचाने के लिए पहनना पड़ा कोट
जॉन अब्राहम और पत्नी प्रिया कोरोना पॉजिटिव, एक्टर ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी