काजल अग्रवाल ने गौतम किचलू संग की सगाई, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
- बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने हाल ही में गौतम किचलू के संग अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी. इसी दौरान काजल ने ये भी बताया था कि वो गौतम किचलू के संग 30 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. अब इसी बीच काजल और गौतम की सगाई की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर घोषणा की थी कि वो जल्द ही बिजनेसमैन गौतम किचलू के संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. काजल ने अपने पोस्ट में इस बात का जिक्र भी किया है कि वो मुंबई में 30 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधेंगी. इसी बीच अब गौतम किचलू ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. फोटो में काजल अग्रवाल और गौतम किचलू दोनों नजर आ रहे हैं, और दोनों ही बेहद खुश भी हैं.
गौतम किचलू द्वारा शेयर किए गए फोटो पर कमेंट करते हुए काजल अग्रवाल ने लिखा है कि आपके डिजाइन्स की झलक इस फोटो में भी साफ तौर पर नजर आ रही है. उसके बाद से लगातार फैंस इस फोटो पर कमेंट्स की बौछार करने में लगे हुए हैं. अपनी शादी के बारे में बताते हुए काजल अग्रवाल ने पोस्ट में ये भी लिखा कि शादी के बाद भी वो काम करना जारी रखेंगी, और अपने फैंस का मनोरंजन करती रहेगी.
कुमार सानू के बेटे जान से निक्की तंबोली ने करवाई मसाज, वीडियो वायरल
काजल की शादी में सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल होंगे, ये फैसला कोरोना को मध्य नजर रखते हुए लिया गया है. वैसे तो पिछले काफी समय से काजल की शादी की खबरें आ रही थीं. लेकिन इस पूरे मामले पर काजल ने चुप्पी साध रखी थी. काजल ने कभी भी इस बात का खुलासा नहीं किया कि वो गौतम किचलू के संग रिलेशनशिप में हैं. अब जाकर काजल ने डायरेक्ट शादी की घोषणा कर दी. काजल जिनसे शादी करने जा रही हैं वो गौतम किचलू पेशे से एंटरप्रेन्योर इंटीरियर डिजाइनर हैं.
अन्य खबरें
अदा शर्मा ने करवाया बेहद बोल्ड फोटोशूट, देखकर हो जाएंगे मदहोश
आमिर खान की बेटी इरा खान का ग्लैमरस अवतार नहीं किसी से कम, ये देखें फोटो
तनिष्क ऐड को लेकर आया बॉलीवुड से रिएक्शन, कंगना ने कहा लव जिहाद
कुमार सानू के बेटे जान से निक्की तंबोली ने करवाई मसाज, वीडियो वायरल