हनी के साथ बारिश का मजा ले रहीं काजल राघवानी, शेयर की खूबसूरत फोटो

Smart News Team, Last updated: Sun, 30th May 2021, 3:13 AM IST
  • एक्ट्रेस काजल राघवानी ने इंस्टाग्राम कुछ खूबसूरत फोटोज शेयर की है इसमें वह सुकून से अपने डॉगी हनी के साथ बारिश का मजा लेती नजर आई. काजल की ये खूबसूरत फोटो फैंस को खूब पसंद आ रही है. 
एक्ट्रेस काजल राघवानी. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी जितनी बेहतरीन और अदाकारा हैं, उससे भी ज्यादा वह क्यूट और मासूम हैं. सोशल मीडिया पर उनकी क्यूट फोटो वीडियो खूब देखने को मिलती है, जिसमें वह अपनी मासूमियत से सभी का दिल जीत लेती है. एक बार फिर से काजल अपने इसी अंदाज से फैंस को इंप्रैस करती दिखीं.

काजल ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है. इसमें वह घर की बालकनी में अपने डॉगी हनी के साथ खड़ी नजर आ रही है. हनी के साथ वह बाहर हो रही बारिश का मजा ले रही है. हनी और काजल इतमिनना और सुकून से बारिश की बूंदों को देख रहें हैं. फोटो शेयर करते हुए काजल ने कैप्शन में लिखा है- बारिश, हनी और मेरी जिंदगी. काजल का ये पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

बता दें कि काजल एनिमल लवर हैं. वह जानवरों से खूब प्यार करती हैं और खुद भी अपने घर पर बच्चों की तरह उनकी केयर करती हैं. वह जब भी घर पर होती है अपने डॉगी हनी के साथ ज्यादा टाइम बिताती हैं. इसके साथ ही उनका एक सॉफ्ट टॉय ‘मंकी’ भी है, जिसका नाम उन्होंने सुकून रखा है. काजल का कहना है कि इसके साथ उन्हें सुकून मिलता है.

सपना चौधरी ने गुलाबी लहंगे में कराया फोटोशूट, दुल्हन के रूप में लग रहीं खूबसूरत

अन्य खबरें