सुनें, भोजपुरी सिंगर कल्पना पटवारी का छठ गीत 'पटना के तिवाई अरघ देली गंगा तीरे'
- छठ का त्योहार हिन्दुओं के लिए बेहद खास होता है. आस्था औऱ श्रद्धा के इस महापर्व में छठी मईया की पूजा की जाती है. कल यानि 18 नवंबर से नहाय खाय के साथ ही आस्था और श्रद्धा के महापर्व छठ की शुरुआत हो रही है.

छठ पूजा की धूमधाम बाजारों में देखने को मिल रही है. वहीं घर घर में इसकी तैयारी महीने पहले से ही शुरू हो जाती है. तमाम तैयारियों के साथ ही छठ गीत के बिना सब कुछ अधूरा सा लगता है. छठ पूजा के भोजपुरी गाने इस पर्व को और भी खास बना देते हैं.
वैसे तो कई भोजपुरी सिंगर छठ के मौके पर छठ गीत गाते हैं. लेकिन सिंगर कल्पना पटवारी का नया छठ गीत इन दिनों यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है. छठ पूजा पर कल्पना पटवारी का गाना ‘पटना के तिवाई अरघ देली गंगा तीरे’ अभी से ही घर घऱ सुना जा रहा है.
Chhath Geet 2020: काजल राघवानी की आवाज में छठ गीत 'पेन्हीं ना बलम जी पियरिया'
इस गाने को कल्पना पटवारी ने अवाज दी है औऱ इसके बोल लिखें हैं शिव हरि फौजी ने. वहीं लॉर्ड जी ने इसे संगीत दिया है. गाने को संजीवनी भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर 3 नवंबर को रिलीज किया गया है.
छठ पूजा पर गीतों का खास महत्व होता है. घर की महिलाएं भी इकट्ठा हो कर छठी मईया के गीत गाती है. छठ पूजा पर कल्पना पटवारी के महिमा अपार छठी माई के, भईल अरघिया के बेर और छठी मईया देदS ऐगो ललना जैसे गीत काफी फेमस हैं.
Chhath puja 2020: छठ पूजा के मौके पर सुनें शारदा सिन्हा के बेहतरीन गाने
अन्य खबरें
Chhath Geet 2020: काजल राघवानी की आवाज में छठ गीत 'पेन्हीं ना बलम जी पियरिया'
Chhath puja 2020: छठ पूजा के मौके पर सुनें शारदा सिन्हा के बेहतरीन गाने
छठ पूजा से पहले अक्षरा सिंह का नया गाना 'बनवले रहिह सुहाग' हुआ रिलीज, देखें
पाखी हेगड़े और निरहुआ का रोमांटिक गाना ‘रिक्शावाला आई लव यू’ तोड़ रहा रिकॉर्ड