कमल हासन मना रहे है 66 वें जन्मदिन, उनकी ये 6 फिल्में जो कभी नहीं हुई रिलीज
- सुपरस्टार कमल हासन ने अपनी एक्टिंग से अलग ही मुकाम बनाया है. आज उनका 66वां बर्थडे है. साउथ की फिल्मों से लेकर बॉलीवुड तक उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. वे कई बार अपने बयानों के लिए भी सुर्खियों में रह चुके हैं.

साउथ फिल्मों से लेकर बॉलीवुड तक सुपरस्टार कमल हासन ने अपनी एक्टिंग से अलग ही मुकाम बनाया है. आज उनका 66वां बर्थडे है. साउथ की फिल्मों से लेकर बॉलीवुड तक उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. वे कई बार अपने बयानों के लिए भी सुर्खियों में रह चुके हैं. कमल जब साढ़े तीन साल के थे तब उनका फिल्मी दुनिया से परिचय हो चुका था.
उनकी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर पहली फिल्म थी 'कलाथुर कन्नमा'. उनकी पहली फिल्म के लिए ही उन्हें राष्ट्रपति अवॉर्ड मिला था. फेमस डायरेक्टर के बालचंद्र ने कमल हासन को स्टार बनाया था. इस खास मौके पर आपको उनकी उन फिल्मों के नाम बताते है जो आज तक किसी न किसी कारण से बन नहीं पाईं.
कृति खरबंदा को हुआ मलेरिया, फैंस से की मीम्स भेजने की अपील
केजी
मर्मयोगी
19 स्टेप्स
द टूथ ऑफ बुद्धा
साबाश नायडू
हॉलीवुड प्रोजेक्ट
ये है कमाल हसन की 6 फ़िल्मों के नाम जो किसी वज़ह से आज तक बन नहीं पाई और वज़ह क्या है वो अज्ञात है कोई नहीं जानता है आखिर क्यों ये फ़िल्में बन नहीं पाई.
अन्य खबरें
आरसीबी मैच के दौरान एक बार फिर से बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं अनुष्का शर्मा
यूपी के छात्र ने मांगी पढ़ाई के लिए मदद, सोनू सूद ने कही ये बड़ी बात