Ankita-Vicky के संगीत में पहुंचीं Kangana, हैवी ज्वेलरी और ब्लू लहंगे में दिखीं खूबसूरत
- अंकिता लोखंडे विक्की जैन संग शादी के बंधन में बंधने वाली है. सोमवार रात अंकिता की संगीत सेरेमनी हुई. इसमें बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने भी शिरकत की. अंकिता के संगीत में कंगना बेहद खूबसूरत लग रही थी. ब्लू लहंगे और हैवी ज्वेलरी के साथ कंगना के पहुंचते ही सभी की निगाहें उन पर ही टिकी रह गई.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रौनत अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के संगीत सेरेमनी में पहुंची. आज 14 दिसंबर को अंकिता और विक्की शादी करने वाले हैं. शादी से पहले सोमवार को संगीत का प्रोग्राम हुआ. कंगना रनौत ने भी अंकिता की संगीत में शिरकत की. इस दौरान वह इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि सभी की निगाहें उनपर ही टिकी रह गई. संगीत में अंकिता और विक्की के साथ कंगना ने खूब मस्ती भी की. आइये देखते हैं अंकिता के संगीत सेरेमनी से कंगना की कुछ फोटो वीडियो.
सबसे पहले आपको बता दें कि अंकित और कंगना फिल्मों में भी एक साथ काम कर चुकी हैं. फिल्म मणिकर्णिका में अंकिता और कंगना को एक साथ देखा गया था. फिल्म के सेट से ही दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई थी. इंस्टाग्राम पर संगती के लिए सजधज कर अपनी फोटो शेयर करते हुए कंगना कैप्शन में लिखती हैं- आज मेरे यार की शादी है.
किसानों को खालिस्तानी कहने के केस में कंगना रनौत को राहत नहीं, 22 दिसंबर को पुलिस में पेशी
अंकिता की संगीत सेरेमनी में कंगना अपने खूबसूरत लुक को लेकर काफी चर्चा में हैं. उन्होंने ब्लू कलर का लंहगा पहना और हैवी ज्वेलरी के साथ ट्रेडिशनल लुक में कमाल की खूबसूरत लग रही हैं. कंगना ने लहंगे में गोल्डन वर्क किया गया है. लहंगे में डीपनेक वाली चोली के साथ उन्होंने हैवी नेकलेस कैरी की है. इसी के साथ उन्होंने स्टाइलिश माथा पट्टी टीका भी लगाया है. कस्टम ज्वेलरी के साथ रीगल लहंगे में कंगना की खूबसूरती देखते ही बनती है.
बात करें अंकिता की शादी की तो संगीत से पहले हल्दी, मेहंदी जैसे कार्यक्रम हो चुके हैं. आज 14 दिसंबर को अंकिता अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग सात फेरे लेंगी. अंकिता विक्की की शादी मुंबई के ग्रैंड हयात में होगी. शादी में टीवी जगत से लेकर कई बॉलीवुड हस्तियां शिरकत करेंगे.
करीना कपूर-अमृता अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव, BMC ने कहा- एक्ट्रेस ने किया Covid नियमों का उल्लंघन
अन्य खबरें
करीना कपूर-अमृता अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव, BMC ने कहा- एक्ट्रेस ने किया Covid नियमों का उल्लंघन
ओमिक्रॉन वेरिएंट की दहशत के बीच करीना कपूर-अमृता अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव
Katrina-Vicky ने शादी पहले से नहीं देखे एक-दूसरे के आउटफिट, डिजाइनर सब्यसाची का खुलासा
किसानों को खालिस्तानी कहने के केस में कंगना रनौत को राहत नहीं, 22 दिसंबर को पुलिस में पेशी