पंजाब में कंगना रनौत पर किसानों का गुस्सा फूटा, एक्ट्रेस ने विरोधियों को एंटी नेशनल कहा

Pallawi Kumari, Last updated: Fri, 3rd Dec 2021, 6:53 PM IST
  • एक्ट्रेस कंगना रनौत की कार को पंजाब में प्रदर्शनकारी किसानों ने रोक लिया और उनकी कार पर अटैक किया. एक्ट्रेस ने इसकी वीडियो शेयर करते हुए बताया कि लोग ये खुद को किसान बता रहे हैं और मेरे साथ गलत बर्ताव कर रहे हैं, मुझे गंदी गालियां दे रहे और मेरी कार को आगे जाने नहीं दे रहे हैं.
कंगना की कार को पंजाब में किसानों ने रोका

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बयानबाजी को लेकर सु्र्खियों में हैं. फिलहाल हाल कुछ ऐसा हो गया है कि जहां कंगना वहां विवाद. एक्ट्रेस हाल ही में तीन कृषि कानून वापस लिए जाने के बाद लगातार कुछ समय से किसानों को अपने बयान में टारगेट कर रही है. फिलहाल कंगना पंजाब गई थी. इस दौरान लोगों की भीड़ ने उनकी कार पर अटैक कर दिया. इस घटना की वीडियो कंगना ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर की है, जिसमें वह कहती हैं- 'अभी हिमाचल से निकली हूं क्योंकि मेरी फ्लाइट कैंसिल हो गई और यहां पंजाब में आते ही एक मॉब ने मुझको घेर लिया है वो खुद को किसान कह रहे हैं और मुझपे अटैक कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. मेरे साथ अगर सिक्योरिटी ना हो तो क्या हालात होंगे, ये मैं सोच भी नहीं सकती. क्या मैं पॉलिटिशियन हूं या मैं कोई पार्टी चलाती हूं, जो मेरे साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है.'

Vicky-Katrina की शादी से पहले प्रशासन ने बुलाई बैठक, सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

वीडियो में कंगना कार के अंदर बैठी हुई नजर आ रही है और बाहर लोगों की भारी भीड़ देखी जा सकती है. कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो के कई छोटी छोटी क्लिप शेयर की है और फोटो भी शेयर की है.

कंगना ने शेयर की भीड़ की फोटो

बता दें कि कंगना ने सिख समुदाय को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था. एक्ट्रेस ने फेसबुक पोस्ट में लिखा- खालिस्तानी आतंकवादी आज भले ही सरकार का हाथ मरोड़ रही हो, लेकिन उस महिला (इंदिरा गांधी) को नहीं भूलना चाहिए, जिसने अपनी जूती के नीचे इन्हें कुचल दिया था, लेकिन अपनी जान की कीमत पर उन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया, मगर देश के टुकड़े नहीं होने दिए, उनकी मृत्यु के दशक के बाद भी, आज भी उसके नाम से कांपते हैं ये, इनको वैसा ही गुरु चाहिए. इससे पहले उन्होंने भारत की भीख वाली आजादी को लेकर बयान दिया, जिसपर खूब विवाद हुआ था 

New Year से पहले मालदीव वेकेशन पर निकले लवबर्ड्स, मलाइका को बिकनी में देख उड़े अर्जुन के होश

.

अन्य खबरें