कैटरीना-विक्की के एज गैप पर कंगना का बयान, बिना नाम लिए कही ये बड़ी बात

Pallawi Kumari, Last updated: Wed, 8th Dec 2021, 1:16 PM IST
  • विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की प्री-वेडिंग सेरेमनी चल रही है. इस बीच कंगना रनौत ने ऐसी पोस्ट की जिसने सबका ध्यान खींचा. उन्होंने पोस्ट में बड़ी और सफल लड़की के कम उम्र के लड़के से शादी करने पर खुशी जताई. कंगना ने पोस्ट में नाम नहीं लिया. लेकिन उनका ये पोस्ट विक्की कैटरीना की शादी की ओर इशारा करता है.
विक्की कौशल और कैटरीना के एज गैप पर कंगना का बयान

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू हो चुकी है और 9 दिसंबर को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इधर शादी की रस्में चल रही है और दूसरी ओर बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत ने ऐसा पोस्ट कर दिया, जिसने सबका ध्यान खींचा. पोस्ट में कंगना ने ऐसी बात कही जो विक्की और कैटरीना की शादी की ओर इशारा करता है. हालांकि उन्होंने पोस्ट में किसी ना नाम नहीं लिया है. आइये आपको बताते हैं इस बार पंगा एक्ट्रेस ने क्या लिखा है.

अपने पोस्ट और बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली कंगना ने एक फिर से सभी का ध्यान खींचा. कंगना लिखती हैं-'बड़े होते हुए हमने ऐसी कई कहानियां सुनी हैं जहां अमीर पुरुषों ने अपने से छोटी उम्र की लड़की से शादी की. यहां तक कि एक लड़की का अपने पति से ज्यादा सफल होना भी स्वीकार नहीं किया जाता था. छोटी उम्र के पुरुष से शादी करने की बात तो दूर की है. एक उम्र के बाद शादी हो पाना भी मुश्किल हो जाता था. ऐसे महिला और पुरुष तारीफ के काबिल हैं जो जेंडर स्टीरियोटाइप (रुढ़िवादिता) और पुरानी सोच को बदलकर आगे बढ़ रहे हैं,'

कैटरीना-विक्की की शादी में नहीं मिला सलमान को निमंत्रण, क्या रिसेप्शन पार्टी में आएंगे भाईजान?

कंगना ने अपने पोस्ट में भले ही किसी का नाम न लिया हो, लेकिन साफ पता चलता है कि ये पोस़्ट कैटरीना और विक्की की शादी पर है. वैसे ये कम ही देखने को मिलता है कि कंगना अपने पोस्ट में किसी की तारीफ करे. इस बार कंगना ने कैटरीना की खूब तारीफ की है.

एज गैप को लेकर कंगना का इंस्टा पोस्ट

आपको बता दें कि कैटरीना होने वाले पति और एक्टर विक्की से उम्र में 5 साल बड़ी है. इतना ही नहीं कमाई और सक्सेस के मामले में भी वह विक्की से कहीं आगे हैं. लेकिन सच्चे में में इनसभी चीजों को दरकिनार कर कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा संभालेंगे विक्की-कैटरीना की शादी में सिक्योरिटी का जिम्मा?

अन्य खबरें