द कपिल शर्मा शो में कंगना रनौत ने बॉयफ्रेंड को लेकर किया ये बड़ा खुलासा
- बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हाल ही में अपनी फिल्म थलावी के प्रमोशन के लिए कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो में पहुंचीं. जहां उन्होंने अपनी लाइफ के बारे में खुलकर बात की.

कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो में सेलिब्रिटी हर विकेंड पहुंचते हैं. इतना ही ये सेलेब्स अपनी बातों से फैंस को खूब एंटरटेन करते हैं.बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इस वीकेंड द कपिल शर्मा शो में अपनी फिल्म थलाइवी के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं. द कपिल शर्मा शो के पूरे टीम के संग कंगना रनौत ने खूब मस्ती की, साथ ही कॉमेडियन के सवालों का भी मजेदार जवाब दिया. सोशल मीडिया पर कंगना रनौत की कुछ तस्वीरें भी द कपिल शर्मा शो के सेट से वायरल हुई. इस दौरान कंगना रनौत ऑरेंज कलर की साड़ी पहने हुए नजर आईं.
जब भी कंगना रनौत द कपिल शर्मा शो में आती हैं खूब मस्ती करती हुई दिखती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. शो में कंगना ने बताया कि उन्हें कैसा बॉयफ्रेंड चाहिए. कपिल शर्मा ने कंगना रनौत से पूछा कि उन्हें कैसा बॉयफ्रेंड चाहिए चुप रहने वाला या फिर बातूनी. इस सावल का जवाब देते हुए कंगना रनौत ने कहा कि उन्हें बोलना पसंद है ऐसे में जो लोग उन्हें सुनते हैं उसे वो खूब पसंद करती हैं. फिर कपिल शर्मा ने उनसे पूछा कि उनका बॉयफ्रेंड पैसा खर्च करने वाला होना चाहिए या फिर कंजूस.
सिनेमाघरों के बाद अब OTT पर धमाल मचाएगी अक्षय कुमार की बेल बॉटम, इस दिन स्ट्रीमिंग शुरू
तो कंगना रनौत ने कहा कि उन्हें कंजूस बॉयफ्रेंड चाहिए क्योंकि खर्चा करना उन्हें बेहद पसंद है.जब भी कोई सेलेब कपिल शर्मा के सवालों का सही तरीके से जवाब देता है तो कॉमेडियन कहां पीछे रहने वाले हैं. उन्होंने फिर से कंगना से पूछा कि उनका बॉयफ्रेंड बॉलीवुड से होगा या बाहर से. एक्ट्रेस ने इस पर कहा कि बॉलीवुड से हो या राजनीति से क्या फर्क पड़ता है. बस केमिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए.
अन्य खबरें
गणपति पूजा करके ट्रॉलर्स के निशाने पर आ गईं अर्शी खान, सोशल मीडिया पर ट्रोल