भाई के रिसेप्शन में कंगना रनौत का दिखा पहाड़ी अवतार,सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
- बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपने भाई की शादी को लेकर चर्चा में बनी हुईं है. कंगना के भाई की शादी और रिसेप्शन के दौरान की कई फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के भाई अक्षत हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. दीवाली के मौके पर कंगना ने अपनी भाभी का घर में स्वागत किया. तो अब कंगना के भाई और भाभी के लिए परिवारवालों ने रिसेप्शन का आयोजन किया था. इस दौरान की कुछ तस्वीरें कंगना ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है.
भाई के रिसेप्शन के दौरान कंगना का जो लुक था वो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. रिसेप्शन के दौरान की कई फोटो कंगना ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. फोटो में कंगना का पहाड़ी अवतार देखने को मिल रहा है. फोटो में कंगना साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं, जिसके साथ उन्होंने पहाड़ी शॉल और पहाड़ी टोपी भी कैरी कर रखा है.
कंगना रनौत ने घर पर दीवाली के मौके पर किया भाभी का स्वागत, फैंस ने दी बधाई
फोटो को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा है- रितु और अक्षत के वेडिंग रिसेप्शन (धाम) के लिए सब्यसाची की साड़ी के साथ शॉल और टोपी जिसे पेरेंट्स ने गिफ्ट किया है. इसके अलावा कंगना रनौत ने अपने भाई और भाभी के साथ भी फोटो शेयर किया है. फोटो में कंगना की भाभी रेड साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं. साथ ही कंगना की भाभी ने पहाड़ी नथ भी पहन रखा है.
अन्य खबरें
पवन सिंह का नया गाना 'नैन कटारी' इंटरनेट पर मचा रहा धूम, दीवाने हुए फैन्स
खेसारी लाल और अंजना सिंह का रोमांटिक गाना 'लगाई राजा जी किल्ली' हो रहा वायरल