बॉम्बे HC कोर्ट में आज होगी बीएमसी के खिलाफ कंगना रनौत की याचिका पर सुनवाई

Smart News Team, Last updated: Fri, 25th Sep 2020, 1:42 PM IST
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के ऑफिस पर 9 सितंबर को बीएमसी ने  अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए बुलडोजर चला दिया था. जिसके बाद एक्ट्रेस ने इस मामले में हाईकोर्ट का रुख किया. जिसपर आज HC सनवाई करने वाली है, याचिका में कंगना रनौत ने 2 करोड़ रुपये के हर्जाने की भी मांग की है.
Photo Credit-Live Hindustan

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बीएमसी के खिलाफ मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दायर किया था, एक्ट्रेस की याचिका पर कुछ देर में ही सुनवाई शुरू हो सकती है. मुंबई हॉई कोर्ट ने शिवसेना नेता संजय राउत को भी अपनी दलीलें पेश करने के लिए कहा था. बता दें कंगना रनौत के पाली हिल्स वाले ऑफिस पर बीएमसी ने 9 सितंबर को बुलडोजर चला दिया था. बीएमसी इस दौरान ये कहा था कि कंगना ने ऑफिस का अवैध निर्माण किया है. हालांकि अभी तक बॉम्बे हॉईकोर्ट में किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण की कोई डिटेल बीएमसी नहीं सौंप पाई है.

बीएमसी द्वारा अपने ऑफिस के तोड़े जाने के बाद कंगना रनौत ने बॉम्बे हॉईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इस पूरे मामले में HC  ने कंगना से 14 सितंबर और बीएमसी से 18 सितंबर को जवाब की मांग की थी. ऐसे में सोमवार को सप्लीमेंट्री एफिडेविट कंगना रनौत की तरफ से दायर किया गया था. इसके अलावा कंगना के वकील ने मंगलवार को एक सीडी भी पेश की थी, जिसमें शिवसेना नेता संजय राउत के द्वारा कथित तौर पर एक्ट्रेस को धमकाने वाला बयान दिया गया था.

अनुराग कश्यप पर पायल घोष ने लगाया यौन शोषण का आरोप, कंगना बोलीं- अरेस्ट करो

हाईकोर्ट के अनुसार गिराए गए इमारत को ऐसे नहीं छोड़ा जा सकता है, क्योंकि आंशिक रूप से इमारत को गिराया गया है, और मानसून का मौसम भी है, ऐसे में इमारत टूटा हुआ नहीं छोड़ा जा सकता है. आपको बता दें कंगना रनौत के ऑफिस को बीएमसी ने उस दौरान तोड़ा था, जिस दौरान एक्ट्रेस और शिवसेना के बीच जुबानी जंग चल रही थी, और कंगना मनाली से मुंबई के लिए रवाना हुई थीं.

CM योगी का ऐलान नोएडा में फिल्म सिटी, कंगना रनौत और अनूप जलोटा ने कहा…

 

 

अन्य खबरें