आजादी वाले बयान से विवादों में आई कंगना बोलीं, इस सवाल का जवाब दो, पद्मश्री लौटा दूंगी

Somya Sri, Last updated: Sat, 13th Nov 2021, 2:28 PM IST
  • कंगना ने कहा है कि वो अपना पद्माश्री सम्मान वापस कर देंगी अगर कोई उन्हें यह बता दें कि 1947 में कौन सा युद्ध हुआ था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है कि 1857 की लड़ाई मुझे पता है लेकिन 1947 में कौन सा युद्ध हुआ था मुझे पता नहीं है. अगर कोई मुझे बता सकता है तो मैं अपना पद्माश्री वापस कर दूंगी. कंगना ने कहा था कि 1947 में मिली आज़ादी भीख थी, असली आज़ादी 2014 में मिली है.
फिर भड़की कंगना, कहा- लौटा दूंगी पद्मश्री पर कोई बताए 1947 में कौन सा युद्ध हुआ था (फाइल फोटो)

अपने बेबाक बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर से विवाद में आ गई है. आजादी वाले बयान पर उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा था. कुछ लोगों ने उन्हें पद्मश्री सम्मान लौटाने की भी बात कही थी. जिस पर कंगना ने कहा है कि वो अपना पद्माश्री सम्मान वापस कर देंगी अगर कोई उन्हें यह बता दें कि 1947 में कौन सा युद्ध हुआ था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है कि 1857 की लड़ाई मुझे पता है लेकिन 1947 में कौन सा युद्ध हुआ था मुझे पता नहीं है. अगर कोई मुझे बता सकता है तो मैं अपना पद्माश्री वापस कर दूंगी.

कंगना ने लिखा कि, "1857 में स्वतंत्रता के लिए पहली सामूहिक लड़ाई सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई और वीर सावरकर जी जैसे महान लोगों के बलिदान के साथ शुरु हुई. 1857 की लड़ाई मुझे पता है, लेकिन 1947 में कौन सा युद्ध हुआ था, मुझे पता नहीं है. अगर कोई मुझे बता सकता है तो मैं अपना पद्मश्री वापस कर दूंगी और माफी भी मांगूंगी…कृपया इसमें मेरी मदद करें.

विकी कौशल संग शादी की खबरों के बीच इस गाने पर डांस रिहर्सल करती नजर आईं कैटरीना कैफ, वीडियो वायरल

क्या है मामला?

दरअसल, हाल ही में मीडिया से मुखातिब हुई कि कंगना ने कहा , ‘1947 में मिली आज़ादी भीख थी, असली आज़ादी 2014 में मिली.’ कंगना ने अपने बयान में कहा कि, ‘सावरकर, रानी लक्ष्मीबाई, नेता सुभाषचंद्र बोस इन लोगों की बात करूं तो ये लोग जानते थे कि खून बहेगा लेकिन ये भी याद रहे कि हिंदुस्तानी-हिंदुस्तानी का खून न बहाए. उन्होंने आजादी की कीमत चुकाई, यकीनन. पर वो आजादी नहीं थी वो भीख थी. जो आजादी मिली है वो 2014 में मिली है.'

वरुण गांधी ने दिया करारा जवाब

कंगना के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी उन्हें खूब ट्रोल कया गया. बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कंगना रनौत को आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट किया," कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान, और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार. इस सोच को मैं पागलपन कहूँ या फिर देशद्रोह?"

सलमान-आयुष की फिल्म Antim का गाना चिंगारी ने रिलीज होते ही लगाई आग, वलूचा डिसूजा ने लावणी अंदाज से किया इंप्रेस

कंगना ने किया पलटवार

वरुण गांधी के ट्वीट पर कंगना रनौत ने भड़ास निकालते हुए अपने इंस्टाग्राम पर वरुण गांधी के ट्वीट पर लिखा," मैंने साफतौर पर कहा था कि साल 1857 की क्रांति को नियंत्रित किया गया था. इसकी वजह से ब्रिटिश शासन की तरफ से और अत्याचार और निर्दयता की गई थी और करीब एक सदी बाद हमें आजादी दी गई वह भी गांधी की भीख पर जा अब और रो."

कंगना रनौत इंस्टाग्राम (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अन्य खबरें