Thalaivii Social Media Reactions: थलाइवी देख फैंस ने कगंना को कहा एक्टिंग की पावर हाउस, उठी सीक्वल की मांग
- एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी शुक्रवार 10 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म में कंगना के एक्टिंग की खूब सराहना की जा रही है. फिल्म देखने को बाद सब उन्हें एक्टिंग की पावर हाउस कह रहे हैं वहीं फैंस फिल्म के सीक्वल यानी पार्ट 2 की भी डिमांड कर रहे हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' लंबे समय से चर्चा में बनी हुई थी. फैंस बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. आखिकार शुक्रवार 10 सितंबर को थलाइवी हिंदी सहित तेलुगू और तमिल भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. रिलीज होने के बाद से ही फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिएक्शन सामने आ रहे हैं. वहीं कंगना रनौत के एक्टिंग की खूब तारीफ की जा रही है. फिल्म में कंगना दिवंगत अभिनेत्री और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के किरदार में नजर आ रही है.
थलाइवी रिलीज होने के बाद से खूब चर्चा बटोर रही है. खास कर कंगना की दमदार एक्टिंग ने एक बार फिर से ये साबित कर दिया कि वह फिल्मों की क्वीन नहीं बल्कि एक्टिंग की भी क्वीन है. सोशल मीडिया पर थलाइवी को लेकर यूजर्स खूब पॉजिटिव रिएक्शन दे रहे हैं. फिल्म में कंगना के साथ एक्टर अरविंद स्वामी नजर आ रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री और परफॉर्मेंस ने लोगों का दिल जीत लिया.
क्या सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से बेहाल शहनाज गिल ग्लूकोज पर जिंदा हैं ? पढ़िए वायरल चैट का सच
एक यूजर ने थलाइवी देख कंगना को एक्टिंग की पावर हाउस कहा, उसने कहा कि कंगना ने फिल्म में जयललिता के रोल को ऐसे निभाया जिसे और कोई नहीं निभा सकता था. वहीं एक और यूजर ने कहा कि थलाइवी के लिए कंगना रनौत और अरविंद स्वामी को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना चाहिए. तो वहीं कुछ यूजर्स को फिल्म इतनी पसंद आई कि वो इसके सीक्वल पार्ट 2 की डिमांड कर रहे हैं.
#Thalaivi @KanganaTeam you are a power house of acting,you carried the aura of #Jayalalitha like no body can, #aravindswamy lived in the character of MGR, BGM and production design are top notch, watch it
— Laxmi Sriram (@sriram4films) September 10, 2021
Nice movie… Do we need wait for part 2 ??… We miss lot other stories which is more interesting than Amma’s political career beginning.. #Thalaivi #KanganaRanaut #ALVijay https://t.co/jbCsWGu0Iz
— Rajamurugan (@Rajamur84589115) September 10, 2021
#Thalaivi - Just Outstanding! Awesome Act from #KanganaRanaut Jayalalitha and @thearvindswami as MGR, @thondankani as RMV.. They steal the Show... Good Theatrical experience, Goosebumps moments Guranted.. Good Direction #ALVijay.. #worthwatch
— Thala na Mass (@king_maker07) September 10, 2021
I never thought #KanganaRanaut and @thearvindswami justify the Role like this.. They just apt and lived as character of JJ and MGR.. Deserves for National Award.. #Thalaivi https://t.co/M8iLkC48j5
— Thala na Mass (@king_maker07) September 10, 2021
थलाइवी का निर्देशन एएल. विजय ने किया है. कंगना फिल्म में जयललिता का मुख्य किरदार निभा रही हैं . वहीं अरविंद स्वामी मुख्य लीड एक्टर के तौर पर नजर आए. भाग्यश्री फिल्म में कंगना के मां का किरदार निभा रही हैं.
अन्य खबरें
क्या सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से बेहाल शहनाज गिल ग्लूकोज पर जिंदा हैं ? पढ़िए वायरल चैट का सच
गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा का कृष्णा अभिषेक पर फूटा गुस्सा, कह डाली ये बात