Thalaivii Social Media Reactions: थलाइवी देख फैंस ने कगंना को कहा एक्टिंग की पावर हाउस, उठी सीक्वल की मांग

Pallawi Kumari, Last updated: Sat, 11th Sep 2021, 1:55 PM IST
  • एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी शुक्रवार 10 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म में कंगना के एक्टिंग की खूब सराहना की जा रही है. फिल्म देखने को बाद सब उन्हें एक्टिंग की पावर हाउस कह रहे हैं वहीं फैंस फिल्म के सीक्वल यानी पार्ट 2 की भी डिमांड कर रहे हैं.
थलाइवी सोशल मीडिया रिएक्शन. फोटो साभार-ट्विटर

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' लंबे समय से चर्चा में बनी हुई थी. फैंस बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. आखिकार शुक्रवार 10 सितंबर को थलाइवी हिंदी सहित तेलुगू और तमिल भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. रिलीज होने के बाद से ही फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिएक्शन सामने आ रहे हैं. वहीं कंगना रनौत के एक्टिंग की खूब तारीफ की जा रही है. फिल्म में कंगना दिवंगत अभिनेत्री और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के किरदार में नजर आ रही है.

थलाइवी रिलीज होने के बाद से खूब चर्चा बटोर रही है. खास कर कंगना की दमदार एक्टिंग ने एक बार फिर से ये साबित कर दिया कि वह फिल्मों की क्वीन नहीं बल्कि एक्टिंग की भी क्वीन है. सोशल मीडिया पर थलाइवी को लेकर यूजर्स खूब पॉजिटिव रिएक्शन दे रहे हैं. फिल्म में कंगना के साथ एक्टर अरविंद स्वामी नजर आ रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री और परफॉर्मेंस ने लोगों का दिल जीत लिया.

क्या सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से बेहाल शहनाज गिल ग्लूकोज पर जिंदा हैं ? पढ़िए वायरल चैट का सच

एक यूजर ने थलाइवी देख कंगना को एक्टिंग की पावर हाउस कहा, उसने कहा कि कंगना ने फिल्म में जयललिता के रोल को ऐसे निभाया जिसे और कोई नहीं निभा सकता था. वहीं एक और यूजर ने कहा कि थलाइवी के लिए कंगना रनौत और अरविंद स्वामी को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना चाहिए. तो वहीं कुछ यूजर्स को फिल्म इतनी पसंद आई कि वो इसके सीक्वल पार्ट 2 की डिमांड कर रहे हैं.

थलाइवी का निर्देशन एएल. विजय ने किया है. कंगना फिल्म में जयललिता का मुख्य किरदार निभा रही हैं . वहीं अरविंद स्वामी मुख्य लीड एक्टर के तौर पर नजर आए. भाग्यश्री फिल्म में कंगना के मां का किरदार निभा रही हैं.

Thalaivii Online Leaked: रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुई कंगना की 'थलाइवी', चैटिंग एप पर शेयर हो रहे लिंक

अन्य खबरें