सिंगर कनिका कपूर ने कम उम्र में शादी, डिवोर्स और बच्चों को लेकर की खुलकर बात

Smart News Team, Last updated: Wed, 10th Feb 2021, 10:18 PM IST
  • सिंगर कनिका कपूर पहली सेलेब्रिटी थी जो कि कोरोना महामारी की चपेट में सबसे पहले आई. कनिका कपूर ने ज़ूम डिजिटल से इंटरव्यू के दौरान अपनी काम उम्र में ही शादी, बच्चे और पति से हुए डिवोर्स पर खुलकर बातें की.
कनिका कपूर का खुलासा

सिंगर कनिका कपूर के गाने के दीवाने तो हर जगह है. कनिका कपूर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी सारे सुपरहिट गाने दिए है. जिन्हे आज भी लोग बहुत सुनना पसंद करते है. कनिका कपूर का सबसे ज्यादा फेमस गाना "बेबी डॉल" और "लवली" है. कनिका कपूर कोरोनावायरस ने जब आतंक मचाया हुआ था, उस समय सबसे ज्यादा चर्चित कनिका कपूर रही थी. कनिका कपूर ही पहली सेलेब्रिटी थी जो की सबसे पहले ही कोरोना के चपेट में आई थी. 

यही कारण था इस महामारी के काल में उनके चर्चित होने का. अब एक बार फिर कनिका कपूर अपने दिए हुए इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में है. अपने इस इंटरव्यू में कनिका कपूर ने अपने कम उम्र में ही शादी हो जाने से लेकर अपने बच्चे और डिवोर्स होने तक पर खुलकर बात की.सिंगर कनिका कपूर ने जूम डिजिटल को दिए इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कनिका कपूर से सवाल किया गया की अगर कनिका कपूर शादी नहीं करती ती क्या वह इंडस्ट्री में अब से ज्यादा सक्सेसफुल होती?

नाक की सर्जरी को लेकर प्रियंका चोपड़ा ने किया ये बड़ा खुलासा

 इस सवाल एक जवाब में कनिका कपूर ने कहा की उनको नहीं पता की क्या होता लेकिन कनिका कपूर महज 16 साल की उम्र से ही अपने करियर को लेकर भटकी है. कनिका कपूर की जिंदगी में को होना था वो होना ही था. कनिका कपूर को किसी भी बात का कोई पछ्तावा नहीं है. जिस भी चीज को कनिका कपूर ने अपनी जिदंगी में अब तक देखा है. इन्हीं सबसे कनिका कपूर शांत और मजबूत इंसान बन पाई है और अपनी लाइफ की जर्नी से खुश है .

 

अन्य खबरें