यश की KGF 2 की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, फैन्स बोले- सलाम रॉकी भाई

Priya Gupta, Last updated: Mon, 27th Sep 2021, 9:30 AM IST
  •  'रॉक भाई' एक फिर से अपना जलवा बिखेरने वाले हैं. केजीएफ 2 जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म की रिलीज डेट सामने आ चुकी है.
फिल्म 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी

कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का इंतजार अब खत्म होने वाला है. 'रॉक भाई' एक बार फिर से अपना जलवा बिखेरने वाले हैं. केजीएफ के बाद इस फिल्म की दीवानगी लोगों में काफी देखने को मिली. स्सपेंस और एक्शन से भरपूर इस फिल्म के दूसरे पार्ट का फैन्स बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरीकार फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है. महाराष्ट्र सरकार ने थियेटर खुलने की अनुमति दे दी है. जिसके बाद लगातार फिल्मों की रिलीज की डेट भी सामने आ रही है.

फिल्म लाल सिंह चड्ढा, फिल्म 83, भूल भुलैया 2, फिल्मों की रिलीज डेट सामने आ गई है. तो वहीं 2018 की धमाकेदार हिट फिल्म केजीएफ के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. ये फिल्म 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. हालांकि ये तारीख पहले ही तय की गई थी लेकिन तारीख बदलने को लेकर अटलके चल रही थी, लेकिन एक बार फिर से फिल्म की तारीख पर मुहर लग गई है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी दी है. फिल्म में रॉकी के रूप में यश, अधीरा के रूप में संजय दत्त, रामिका सेन के रूप में रवीना टंडन और रीना के रूप में श्रीनिधि शेट्टी सहित कलाकारों की जानदार कास्टिंग की गई है. फिल्म का डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया है.

कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 और अजय देवगन की मेडे इस दिन होगी रिलीज

सोशल मीडिया पर तरण आदर्श ने पोस्ट शेयर कर बताया है कि फिल्म के मेकर्स ने 14 अप्रैल 2022 फिल्म की रिलीज डेट तय की थी. इस डेट को नहीं बदलने पर मुहर लग गई है. रिलीज डेट की घोषणा के बाद फैन्स की उत्सुकता और भी ज्याजा बढ़ गई है. बता दें कन्नड़ फिल्मों के सुपर स्टार यश ने इस फिल्म से पूरी दुनिया में एक अलग पहचान बनाई इस फिल्म के बाद से उन्हें रॉकी भाई के नाम से भी जाना जाने लगा. बता दें केजीएफ 21 दिसंबर 2018 में रिलीज हुई थी.

अन्य खबरें