कपिल शर्मा दूसरी बार बने पापा, पत्नी गिन्नी ने दिया बेटे को जन्म

Smart News Team, Last updated: Mon, 1st Feb 2021, 11:54 AM IST
कपिल शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने आज सवेरे बेटे को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी कपिल ने खुद ट्वीट करके दी
कपिल शर्मा दूसरी बार बने पापा, पत्नी गिन्नी ने दिया बेटे को जन्म

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने आज सवेरे बेटे को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी कपिल ने खुद ट्वीट करके दी. इससे पहले 2019 दोनों के घर में बेटी ने जन्म लिया था. कपिल और गिन्नी का बेटी का नाम अनायरा है. 

बेटे के जन्म की जानकारी देते हुए कपिल ने ट्वीट करते हुए लिखा – "नमस्कार आज सुबह हमारे घर में बेटे ने जन्म लिया है. भगवान की कृपा से, बच्चा और मां दोनों ठीक हैं. आप सभी के प्यार, आशीर्वाद और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. लव यू ऑल, गिन्नी और कपिल." कपिल शर्मा के ट्वीट पर लोग कमेंट कर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.

बॉलीवुड की कई हस्तियों ने भी कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ को दोबारा माता-पिता बनने पर बधाई दी है. गिन्नी के दोबारा से प्रेग्नेंट होने की खबरें लंबे समय से चर्चा में थीं.

कपिल शर्मा को दूसरी बार पिता बनने पर जहां उनके फैन उन्हें बधाई दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. कई यूजर्स कपिल शर्मा से पूछ रहे हैं कि आखिर उन्हें दूसरे बच्चे के जन्म की इतनी भी क्या जल्दी थी. ऐसे में कुछ यूजर कपिल शर्मा से पूछ रहे हैं कि उन्होंने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए इंतजार क्यों नहीं किया.

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'यह बहुत जल्दी था. लास्ट ईयर ही आपकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया था.' वहीं एक ने लिखा- 'बच्चों के जन्म के बीच कोई अंतर नहीं? यह ठीक नहीं है.

कपिल शर्मा के ट्वीट पर फैंस का जवाब

कपिल शर्मा ने 2018 में  गिन्नी चतरथ से शादी की थी. इसके बाद 2019 में कपिल शर्मा की बेटी, अनायरा का जन्म हुआ. अब गिन्नी ने अपनी दूसरी संतान को जन्म दिया है.

अन्य खबरें