कपिल शर्मा का खुलासा, इस ब्रांड की शराब पीने के बाद किया गिन्नी को प्रपोज, तब जाकर बनी बात
- कपिल शर्मा का I'm Not Done Yet स्टैंड-अप शो नेटफ्लिक्स पर जल्द आने वाला है. इसका प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया. इसमें कपिल ने गिन्नी चतरथ को प्रपोज करने लेकर कुछ खुलासे किए. कॉमेडियन ने कहा कि उन्होंने जिस ब्रांड की शराब पी थी उस कारण उनकी बात आगे बढ़ी. अगर वो ताड़ी पीते तो मामला कुछ और होता.

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा शो अब तक टीवी के स्टार थे. लेकिन अब वो ओटीटी पर भी अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. कपिल शर्मा का नेटफ्लिक्स स्पेशल I'm Not Done Yet 28 जनवरी को आने वाला है. आज इस शो का प्रोमो वीडियो जारी किया गया है. इसमें कपिल अपने पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बाते बताते हैं. साथ कपिल ने ये भी बताया कि कैसे उन्होंने पत्नी गिन्नी को प्रपोज किया था.
प्रोमो वीडियो में कपिल पत्नी गिन्नी से कहते हैं- ये मेरी फेवरिट थी सभी एक्ट्रर्स में से. हम साथ में थिएटर करते थे. मैं इसकी ड्यूटी लगाया करता था बहुत सारी चीजों में. ये मुझे फोन करके बताती थी कि आज ये हुआ, वो हुआ. आज हमने इतनी रिहर्सल की. एक दिन इसने मुझे फोन किया. मैंने ऑफिसर्स चॉइस (शराब का ब्रांड) पी रखी थी. मैंने फोन उठाते ही पूछा, 'डू यू लव मी? क्या तुम मुझसे प्यार करती हो?' ये कांप गई. कहती, 'क्या? ये आदमी में हिम्मत कैसे आ गई?'
कथक सरताज और पद्म विभूषण पंडित बिरजू महाराज का 83 की उम्र में निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत
‘मैं शुक्र करता हूं भगवान का उस दिन मैंने ताड़ी (toddy) नहीं पी रखी थी.अगर ताड़ी पी होती तो शायद मेरा सवाल बदल जाता. गिन्नी तेरे पापा को कोई ड्राइवर चाहिए? ’ इसके बाद कपिल अपनी पत्नी गिन्नी से पूछते हैं. 'मैं गिन्नी से एक बात पूछना चाहता हूं. वैसे गिन्नी कभी मेरे शो पर नहीं आई. गिन्नी आप बहुत अच्छे घर से हो. फाइनैंशली भी बहुत अच्छे घर से. तो एक स्कूटर वाले लड़के से क्या सोचकर प्यार किया था तुमने?'
गिन्नी ने ऐसा जवाब दिया कि वहां मौजूद सारे लोग हंसने लगते हैं. गिन्नी कहती है-'मैंने सोचा कि पैसे वाले से तो सभी प्यार करते हैं. इस गरीब का ही भला कर दूं.' बता दें कि गिन्नी और कपिल शर्मा की शादी 12 दिसंबर 2018 में हुई थी. दोनों ने लव मैरिज की थी. आज कपल दो बच्चों के माता-पिता हैं.
अन्य खबरें
बॉलीवुड के सलमान खान पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री सीरीज, ये होगा फिल्म का नाम
कथक सरताज और पद्म विभूषण पंडित बिरजू महाराज का 83 की उम्र में निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत
सपना चौधरी ने खोला सीक्रेट, बोलीं-पहले नंबर पर सादगी दूसरे नंबर पर आती है ये चीज
दिशा पटानी, मलाइका, तारा सुतारिया समेत खूब वायरल हुआ इन एक्ट्रेस का Beach Bikini लुक