करण जौहर और शशांक खेतान की अगली फिल्म में नजर आएंगी शनाया कपूर, लक्ष्य और गुरफतेह भी आएंगे नजर

जनवरी में करण जौहर ने संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर को अपनी टेलेंट मैनेजमेंट एजेंसी में शामिल किया था. इसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि करण जौहर जल्द ही शनाया को लॉन्च करने वाले हैं. पहले खबर थी कि करण शनाया को स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 से लॉन्च करने वाले हैं. मगर अब पिंकविला की खबर के अनुसार शनाया हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में रोमांटिक फिल्म के जरिए एंट्री करेंगी. इस फिल्म को करण जौहर और शशांक खेतान मिलकर प्रोड्यूस करेंगे.
एक सोर्स ने पिंकविला को बताया, यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी जिसमें लव ट्रांयगल दिखाया जाएगा. फिल्म में शनाया के साथ लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह पीरजादा नजर आएंगे. तीनों पिछले 6 महीने से कई एक्टिंग वर्कशॉप अटेंड कर रहे हैं. पहले ये शोर था कि फिल्म जुलाई के महीने में फ्लोर पर आ जाएगी मगर कोरोना की सेकेंड वेव की वजह से फिल्म फिलहाल टल गई है. मेकर्स को इंतजार है कि प्रतिबंध जल्द से जल्द हटे ताकि फिल्म को फिर से स्ड्यूल किया जा सके.
एक बार जैसे ही लॉकडाउन खुलेगा धर्मा प्रोडक्शन की टीम रेकी के लिए विदेश जाएगी और जैसी स्थिति दिख रही है उस हिसाब से शूटिंग 2021 के अंत तक शुरू हो जाएगी. फिल्म का मेन सीन इंडिया के बाहर फिल्माया जाना है इसलिए कोविड की स्थिति को देखना काफी जरूरी है. फिल्म को 2022 में थ्रीएटर में रिलीज करने की बात हो रही है और ये काफी बड़ी फिल्म साबित होगी. शशांक खेतान ने मिस्टर लेले जैसी फिल्म डॉयरेक्ट की है जिसमें विकी कौशल, भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी नजर आएंगे.
अन्य खबरें
पलकों को झपकते हुए रितु सिंह ने शेयर की प्यारी वीडियो, फैंस कर रहे तारीफ
रानी चटर्जी ने नो मेकअप लुक और बिखरे बालों में शेयर की वीडियो
जाह्नवी कपूर ने मैगजीन के लिए कराया बोल्ड फोटोशूट, देखें स्टनिंग लुक
रितु सिंह की खूबसूरत स्माइल और अंदाज के आप भी हो जाएंगे दीवाने, वीडियो की शेयर