Bigg Boss OTT Finale: निशांत भट्ट को हराकर दिव्या अग्रवाल ने जीती ट्रॉफी, बनीं बिग बॉस ओटीटी की पहली विजेता
- बिग बॉस ओटीटी का ग्रैंड फिनाले शनिवार को हुआ, जिसमें दिव्या अग्रवाल ने बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. निशांत भट्ट और शमिला शेट्टी की पीछे छोड़ दिव्या ओटीटी शो की पहली विजेता बनीं.

शनिवार को आखिरकार बिग बॉस ओटीटी को अपना पहला विजेता मिल गया. 8 अगस्त को शुरू हुआ रिएलिटी शो बिग बॉस पहली बार ओटीटी पर शुरू किया गया, जिसे प्रोड्यूसर डायरेक्टर करण जोहर ने होस्ट किया. शो में टीवी और सिनेमा जगत से जुड़े कई लोगों ने भाग लिया, लेकिन दिव्या अग्रवाल बिग बॉस ओटीटी की पहली विजेता चुनी गई. उन्हें बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये इनाम दिए गए.
शनिवार को हुए बिग बॉस ओटीटी के ग्रैंड फिनाले में शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और दिव्या अग्रवाल ने टॉप 3 में जगत बनाई, लेकिन दिव्या अग्रवाल को शो का विजेता चुना गया. निशांत भट्ट को पीछे छो़ड़ दिव्या ने ट्रॉफी अपने नाम की वहीं शमिता शेट्टी सेकंड रनरअप रहीं. बता दें कि इस बार ओटीटी वूट एप पर शुरू हुआ बिग बॉस का प्रसारण 1000 घंटे तक लाइव किया गया.
सोनू सूद पर फर्जी कंपनियों के जरिए 20 करोड़ रूपये टैक्स चोरी का आरोप
शो की रौनक बढ़ाने के लिए बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड की खूबसूरत जोडी रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा पहुंचे. उन्होंने करण जौहर और कंटेस्टेंट्स के साथ खूब मस्ती की.
बात करें बिग बॉस ओटीटी की पहली विजेता दिव्या अग्रवाल के बारे में तो, वह एक जानी मानी सेलेब्स हैं. दिव्या पहले भी कई टीवी रिएलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं. बिग बॉस के शुरुआत से ही दिव्या का पर्फॉरमेंस काफी अच्छा रहा. हालांकि शो के दौरान उन्हें काफी अतार चढ़ाव का सामना करना पड़ा.
बिग बॉस ओटीटी को उसका विनर मिल गया है और इसी के साथ अब फैंस बिग बॉस 15 के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसे सलमान खान होस्ट करेंगे. हाल ही में इसका प्रोमो रिलीज किया गया था. बिग बॉस 15 का प्रीमियर 2 अक्टूबर को किया जाएगा.
दुल्हन के जोड़े में मंडप में बैठी आलिया भट्ट बोलीं- मैं कोई कन्यादान करने की चीज हूं
अन्य खबरें
दुल्हन के जोड़े में मंडप में बैठी आलिया भट्ट बोलीं- मैं कोई कन्यादान करने की चीज हूं
वजन कम करने के लिए कंगना रनौत ने ली थी भाग्यश्री से मदद, बिना किटो डाइट के किया वेट लूज
सोनू सूद पर फर्जी कंपनियों के जरिए 20 करोड़ रूपये टैक्स चोरी का आरोप
सामने आया इमरान हाशमी का नया अवतार, धांसू लुक इंटरनेट पर मचा रहा धमाल, देखें वीडियो