बिग बॉस ओटीटी में राकेश बापट की शानदार एंट्री, घर में बनाएंगे लव कनेक्शन

Smart News Team, Last updated: Sun, 8th Aug 2021, 9:34 PM IST
  • बिग बॉस ओटीटी पर राकेश बापट ने शानदार एंट्री ली हैं. बिग बॉस ओटीटी के पहले कंटेस्टेंट के तौर पर राकेश बापट ने एंट्री ली है.
बिग बॉस ओटीटी में राकेश बापट की शानदार एंट्री, घर में बनाएंगे लव कनेक्शन

बिग बॉस ओटीटी शो की शरुआत हो चुकी है. बिग बॉस ओटीटी के पहले कंटेस्टेंट के तौर पर राकेश बापट ने एंट्री ली है. राकेश ने करण जौहर के साथ काफी बातचीत की है. करण जौहर ने राकेश से पूछा कि वह घर में कौन सी ड्यूटी करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि वह साफ सफाई का काम करेंगे साथ ही उन्होंने बताया है कि उन्हे ओसीडी है और सफाई को लेकर ज्यादा कॉन्शस रहे हैं.

इसके बाद करण जौहर ने उनसे पूछा कि वह अभी सिंगल है तो बिग बॉस हाउस में उनका कोई लिंकअप होगा इस पर राकेश ने कहा कि बिग बॉस घर में कुछ भी हो सकता है. राकेश ने शानदार डांस के साथ अपनी एंट्री की है. राकेश के फैंस उनकी एंट्री से काफी खुश है. इस बार बिग बॉस 6 हफ्ते पहले शुरु हो रहा है. जिसे करण जौहर होस्ट कर रहे हैं. 6 हफ्ते बाद बिग बॉस टीवी पर आएंगा जिसे सलमान खान होस्ट करेंगे.

बता दें कि राकेश बापट का असली नाम राकेश वशिष्ठ है उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2001 में फिल्म तुम बिन से की थी. इसके बाद राकेश कई फिल्मों और टीवी सीरियल में नजर आ चुके हैं. राकेश अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. राकेश ने साल 2011 में एक्ट्रेस रिद्धा डोगरा से शादी की थी लेकिन साल 2019 में दोनों का तलाक हो गया है. बता दें कि रिद्धी डोगर बीजेपी नेता अरुण जेटली की भतीजी है.

जेनिफर विंगेट ने कराया बोल्ड फोटोशूट, जमकर दिए पोज

 

अन्य खबरें