बिग बॉस ओटीटी में राकेश बापट की शानदार एंट्री, घर में बनाएंगे लव कनेक्शन
- बिग बॉस ओटीटी पर राकेश बापट ने शानदार एंट्री ली हैं. बिग बॉस ओटीटी के पहले कंटेस्टेंट के तौर पर राकेश बापट ने एंट्री ली है.

बिग बॉस ओटीटी शो की शरुआत हो चुकी है. बिग बॉस ओटीटी के पहले कंटेस्टेंट के तौर पर राकेश बापट ने एंट्री ली है. राकेश ने करण जौहर के साथ काफी बातचीत की है. करण जौहर ने राकेश से पूछा कि वह घर में कौन सी ड्यूटी करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि वह साफ सफाई का काम करेंगे साथ ही उन्होंने बताया है कि उन्हे ओसीडी है और सफाई को लेकर ज्यादा कॉन्शस रहे हैं.
इसके बाद करण जौहर ने उनसे पूछा कि वह अभी सिंगल है तो बिग बॉस हाउस में उनका कोई लिंकअप होगा इस पर राकेश ने कहा कि बिग बॉस घर में कुछ भी हो सकता है. राकेश ने शानदार डांस के साथ अपनी एंट्री की है. राकेश के फैंस उनकी एंट्री से काफी खुश है. इस बार बिग बॉस 6 हफ्ते पहले शुरु हो रहा है. जिसे करण जौहर होस्ट कर रहे हैं. 6 हफ्ते बाद बिग बॉस टीवी पर आएंगा जिसे सलमान खान होस्ट करेंगे.
Contestant #1 Iss pyaare se musafir ko apni manzil saaf dikh rahi hai - the Bigg Boss OTT Trophy! Kya #RaqeshBapat #BiggBossOTT mein pyaar ghol paaenge?@justvoot @BiggBoss @karanjohar @RaQeshFC#ItnaOTT #BiggBossOTT #BiggBossOTTVootSelect #VootSelect #Voot pic.twitter.com/kRFWzSsaUH
— Bigg Boss (@BiggBoss) August 8, 2021
बता दें कि राकेश बापट का असली नाम राकेश वशिष्ठ है उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2001 में फिल्म तुम बिन से की थी. इसके बाद राकेश कई फिल्मों और टीवी सीरियल में नजर आ चुके हैं. राकेश अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. राकेश ने साल 2011 में एक्ट्रेस रिद्धा डोगरा से शादी की थी लेकिन साल 2019 में दोनों का तलाक हो गया है. बता दें कि रिद्धी डोगर बीजेपी नेता अरुण जेटली की भतीजी है.
अन्य खबरें
जेनिफर विंगेट ने कराया बोल्ड फोटोशूट, जमकर दिए पोज
निक्की तबोंली ने बोल्ड लुक से ढाया कहर, देखें सिजलिंग लुक
अनन्या पांडे ने बोल्डनेस लुक्स में मचाया तहलका ,देखें तस्वीरें