पत्नी निशा रावल के आरोपों के बीच करण मेहरा की को-स्टार हिमांशी संग चैट वायरल
- टीवी एक्टर करण मेहरा पर हाल ही में उनकी पत्नी निशा रावल ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. इसबीच करण और उनकी को-स्टार हिमांशी पाराशर पुरानी चैट और फोटो वीडियो वायरल हो रही है.

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्टर करण मेहरा को भले ही टीवी पर एक आदर्श पति के रोल में देखा गया हो. लेकिन असल जिंदगी में उनकी पत्नी निशा रावल ने उनपर घरेलू हिंसा जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके लिए मुंबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था. हालांकि अब उन्हें जमानत मिल गई है. इसबीच करण और उनकी को-स्टार हिमांशी पाराशर की चैट और फोटो वीडियो खूब वायरल हो रही है.
बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है के बाद करण इन दिनों पंजाबी सिरीयल मवां थंडियां चव्हाण में काम कर रहे हैं. इस शो में हिमांशी पाराशर उनकी को-स्टार है. दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर खूब पसंद की जाती है.लेकिन अब उनकी जोड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. पत्नी निशा संग विवाद के बाद करण और हिमांशी की चैट ने लोगों का ध्यान खींचा.
अनीता हसनंदानी समेत पर्ल वी पुरी के सपोर्ट में आए कई सेलेब्स, कहा- सच आएगा सामने
दोनों का एका वीडियो सामने आया है जिसमें हिमांशी और करण का चैट भी देखा जा सकता है.वायरल चैट में हिमांशी ने लिखा हैं- करण कहते हैं कि मैं जमीन से जुड़ी इंसान हूं. लेकिन मुझे पता है कि यह लड़खड़ाना है. इसके जवाब में करण कहते हैं- मैंने कहा था इतना भी नहीं गिरना चाहिए कि आप जमीन पर आ जाओ. क्यूट मोमेंट्स. आपके साथ शूटिंग करने में मजा आया. आगे हिमांशी लिखती हैं- आपके लिए हम कहीं भी गिर जाएंगे करण जी.
यहां देखें करण और हिमांशी का वायरल चैट-
हिमांशी और करण के बीच सोशल मीडिया पर अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिलती है. हिमांशी इंस्टाग्राम पर भी सेट से करण के साथ कई फोटो वीडियो शेयर करती रहती है. हालांकि उनके वायरल चैट और कथित रिश्ते को लेकर कितनी सच्चाई है इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है.
अन्य खबरें
पत्नी से मारपीट मामले में टीवी एक्टर करण मेहरा गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा