सैफ अली खान से शादी करने से करीना को मिली थी ये नसीहत, आज करती हैं बॉलीवुड पर र
- करीना कपूर और सैफ अली खान की लव स्टोरी और शादी खूब चर्चा में रही. दोनों की शादी को 10 साल पूरे हाने वाले हैं और कपल खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सैफ के साथ शादी करना करीना के लिए आसान नहीं था. सैफ से शादी के पहले करीना को करियर बर्बाद होने की नसीहत दी गई थी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान ने एक साथ फिल्मों में भी काम किया है और लाइफ पार्टनर भी हैं. साल 2012 में करीना ने सैफ अली खान से शादी की. दोनों आज दो बच्चे तैमूर और जहांगीर के माता-पिता हैं. करीना और सैफ जल्द ही अपनी शादी की 10वीं सालगिरह भी मनाएंगे. करीना और सैफ अपनी शादी और लव स्टोरी को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं. फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. इसके बाद करीना और सैफ ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया और फिर शादी करने का फैसला लिया. लेकिन सैफ के साथ शादी के बंधन में बंधना करीना के लिए आसान काम नहीं था.
बॉलीवुड में भले ही जात-पात, उम्र का फासला और तलाक जैसी चीजें मायने नहीं रखती. यहां लोग एक दूसरे को दिल से चाहते हैं. लेकिन परिवार तो परिवार होता है. फिर चाहे वो आपके और हमारे हों या फिर सेलेब्स के. परिवार वालों को जैसे ही करीना से सैफ से शादी की बात कही तो उन्होंने इस रिश्ते से फौरन इंकार कर दिया. वहीं जब से बात करीना के करीबियों को पता चली तो उन्होंने करीना को खूब समझाने की कोशिश की. करीना ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है.
नंदिता दास की फिल्म के साथ कपिल शर्मा की वापसी, फूड डिलिवरी राइडर का निभाएंगे रोल
करीना ने बताया था कि सैफ के तलाकशुदा और दो बच्चों के पिता होने पर लोगों ने हैरानी जताते हुए उनके कहा था कि, क्या तुम सच में सैफ से शादी करना चाहती है? इतना ही नहीं रिश्तेदारों ने तो यहां तक कहा था कि सैफ से शादी के बार उनका पूरा करियर बर्बाद हो जाएगा. लेकिन ये बात गलत साबित हुई आज करीना और सैफ अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं. बात करें करियर की तो बेबो बॉलीवुड इंडस्ट्री में राज करती हैं.
बता दें कि करीना कपूर से पहले सैफ ने 1991 में एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की थी. अमृता और सैफ के दो बच्चे सैफ अली खान और इब्राहिम खान हैं. शादी के 13 साल बाद 2004 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद 2012 में सैफ ने करीना से शादी की.
16 बरस की बाली उम्र दुल्हन बनीं थी ये हसीनाएं, आज 45 पार भी हुस्न का जलवा बरकरार
अन्य खबरें
16 बरस की बाली उम्र दुल्हन बनीं थी ये हसीनाएं, आज 45 पार भी हुस्न का जलवा बरकरार
नंदिता दास की फिल्म के साथ कपिल शर्मा की वापसी, फूड डिलिवरी राइडर का निभाएंगे रोल
आलिया के गंगूबाई कैरेक्टर के परेशान हुए रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली ने किया खुलासा
अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड जितेंद्र शिंदे पर लगा ये आरोप, मुंबई पुलिस ने किया सस्पेंड